Last Updated:May 19, 2025, 21:44 IST

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने सेना की हौसलाअफजाई की. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने सोमवार को सशस्त्र बलों का मनोबल बढ़ाने के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सूरतगढ़ सैन्य स्टेशन और नलिया एयरबेस का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सैनिकों के साथ बातचीत करते हुए उभरती सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनजर परिचालन तत्परता और लचीलेपन के महत्व पर जोर दिया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद संभवतः यह पहली बार है कि जवानों से मिलने के लिए सीडीएस खुद पहुंचे हैं.
उन्होंने सैनिकों की परिचालन तैयारियों और उच्च मनोबल की सराहना की और भविष्य के खतरों का प्रभावी ढंग से जवाब देने की उनकी क्षमता पर विश्वास व्यक्त किया. सीडीएस अनिल चौहान के साथ लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर साउथ वेस्टर्न कमांड और एयर मार्शल नागेश कपूर, एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, साउथ वेस्टर्न एयर कमांड भी मौजूद रहे.
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सैनिकों के अनुकरणीय साहस की सराहना भी की. उन्हें ऑपरेशन में इस्तेमाल की गई नवीनतम और मजबूत वायु रक्षा प्रणालियों से अवगत कराया गया. जनरल चौहान ने इस दौरान वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के साथ रणनीतिक चर्चा भी की.
जनरल चौहान ने ऑपरेशन के सक्रिय चरण के दौरान सैनिकों की असाधारण वीरता और क्षमता की सराहना की. शत्रु द्वारा सुरक्षा भंग करने के कई प्रयासों को बेअसर करने में भारतीय सैनिकों के समर्पण, दृढ़ साहस और दृढ़ प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि ये सैनिक व्यावसायिकता के उच्चतम मानकों को बनाए रखते हैं. सीडीएस ने सैनिकों को पूरी क्षमता के साथ किसी भी चुनौती का जवाब देने के लिए हमेशा तैयार रहने की आवश्यकता पर जोर दिया.
अपने संबोधन के दौरान सीडीएस ने अंतर-सेवा तालमेल की प्रशंसा की. जनरल चौहान ने स्थानीय नागरिक प्रशासन को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और ऐसी गंभीर स्थिति में सैन्य-नागरिक तालमेल के महत्व को रेखांकित किया. इस यात्रा ने देश के जांबाज सशस्त्र बलों के प्रति राष्ट्र की कृतज्ञता की पुष्टि की तथा एकता, तत्परता और अटूट राष्ट्रीय प्रतिबद्धता के संदेश को और मजबूत किया.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi