in Hindi: नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित किया. उन्होंने ऐलान किया कि देश में 5 मार्च तक प्रतिनिधि सभा के चुनाव कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव आयोग से जनशक्ति, बजट, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा के बाद तैयारी शुरू कर दी है ताकि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में हो सकें. कार्की ने बताया कि चुनाव कानून में संशोधन कर 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को मताधिकार प्रदान किया गया है और मतदाता सूची का विस्तार किया गया है. उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे उत्साहपूर्वक मतदान करें और ऐसे जनप्रतिनिधि चुनें जो युवाओं की आकांक्षाओं को आवाज दें. उन्होंने राजनीतिक दलों, नागरिक समाज और मीडिया से भी निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में सहयोग मांगा और जनता से देशभर में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने का आह्वान किया.
September 25, 2025 21:18 IST
ड्रग पार्टी केस: खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर को जमानत
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद डॉ. प्रांजल खेवलकर को पुणे की एक अदालत ने गुरुवार को कथित ड्रग पार्टी मामले में जमानत दे दी. बचाव पक्ष के वकील पुष्कर सुर्वे ने बताया कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जे.जी. डोरले ने सह-आरोपी प्राची गुप्ता और श्रीपद यादव को भी जमानत दी. गौरतलब है कि 27 जुलाई को पुणे पुलिस की अपराध शाखा ने खराडी इलाके के एक स्टूडियो अपार्टमेंट पर छापा मारकर कथित ड्रग पार्टी का भंडाफोड़ किया था. इस दौरान कोकीन, गांजा, हुक्का और शराब बरामद किए गए थे.
September 25, 2025 21:17 IST
नवरात्रि में 9 दिन का व्रत होने के बाद भी व्यस्त रहा पीएम मोदी का आज का दिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 25 सितंबर का दिन बहुत व्यस्त और कई तरह के कामों से भरा रहा. नवरात्रि में 9 दिन का व्रत होने के बावजूद उन्होंने कई क्षेत्रों में काम किया और लोगों से संपर्क किया. इससे उनके काम की गति और अलग-अलग क्षेत्रों में उनकी सक्रियता दोनों का पता चलता है. प्रधानमंत्री मोदी ने दिन की शुरुआत ग्रेटर नोएडा जाकर की, जहां उन्होंने हेलीकॉप्टर से यात्रा की. वहां उन्होंने उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन किया और प्रदर्शनी देखी. उन्होंने भारत के मैन्युफैक्चरिंग एवं व्यापार की क्षमता दिखाने वाले प्रतिभागियों और उद्यमियों से बातचीत की. इसके बाद पीएम मोदी राजस्थान के बांसवाड़ा गए, जहां उन्होंने 1,22,100 करोड़ रुपए से अधिक की कई केंद्रीय और राज्य परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. ये परियोजनाएं ऊर्जा, बुनियादी ढांचे जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित थीं. उन्होंने पीएम-किसान योजना के लाभार्थियों से भी बातचीत की. इनमें से कुछ लाभार्थी बांसवाड़ा में मौजूद थे, जबकि कुछ महाराष्ट्र से ऑनलाइन जुड़े थे. इससे सरकार का नवीकरणीय ऊर्जा और किसानों की भलाई पर ध्यान देने का लक्ष्य स्पष्ट होता है. राजस्थान से प्रधानमंत्री मोदी सीधे भारत मंडपम गए, जहां उन्होंने वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 में भाग लिया. उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण और कृषि व्यवसाय क्षेत्र के हितधारकों से बातचीत की और वैश्विक खाद्य सुरक्षा में भारत की बढ़ती भूमिका पर जोर दिया. दिन भर में पीएम मोदी ने कई राज्यों में लोगों और परियोजनाओं से जुड़ने के लिए लगभग 4.5 घंटे हवाई यात्रा की, जिसमें 2 घंटे हेलीकॉप्टर से यात्रा शामिल थी. (IANS)
September 25, 2025 20:24 IST
भारत में इनवेस्ट करने का यही समय: पीएम मोदी
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है. इनमें से कई सारे स्टार्टअप फूड और एग्रीकल्चर क्षेत्र में काम कर रहे हैं… भारत में डायवर्सिटी, डिमांड और इनोवेशन सभ कुछ मौजूद हैं… मैं लाल किले से कही अपनी बात फिर दोहराऊंगा कि इनवेस्टमेंट का भारत में विस्तार करने का यही समय है, सही समय है…’
September 25, 2025 19:47 IST
Delhi News LIVE: PM मोदी ने किया 'वर्ल्ड फूड इंडिया 2025' का उद्घाटन
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में ‘वर्ल्ड फूड इंडिया 2025’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. PM मोदी ने कहा, ‘वर्ल्ड फूड इंडिया एक नए कांटेक्ट, कनेक्ट और क्रिएटिविटी का आयोजन बन गया है…मुझे खुशी है कि इसमें सबसे अधिक फोकस न्यूट्रिशन पर है, ऑयल कंजप्शन कम करने पर है…मैं सभी को इस आयोजन की बधाई देता हूं…’
September 25, 2025 19:14 IST
दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं को बड़ा तोहफ़ा: नई मशीनें, एंबुलेंस, अंगदान पोर्टल और DEIC की शुरुआत
टीबी की आधुनिक जांच के लिए नई मशीनें 40 ट्रूनैट मशीनें, 10 पैथोडिटेक्ट मशीनें और 27 हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीनें लॉन्च की गईं. 25 चेस्ट क्लीनिक, 190 केंद्र और 334 उपचार केंद्र इनसे और मजबूत होंगे. अब तक लगभग 56,000 लोगों को टीबी जांच और इलाज से जोड़ा जा चुका है. ऑनलाइन अंगदान पोर्टल की शुरुआत अंगदान को जीवन बचाने का पवित्र कार्य बताते हुए पोर्टल लॉन्च किया गया. 2011 से अंग एवं देहदान की व्यक्तिगत प्रतिबद्धता को सीएम ने याद किया. पोर्टल से अंगदान की प्रक्रिया पारदर्शी और सरल होगी. एम्बुलेंस सेवाओं में बड़ा विस्तार 11 नई CATS एंबुलेंस जोड़ी गईं, जिससे कुल संख्या 277 हो गई. अक्टूबर तक 53 और बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस जुड़ेंगी. दीर्घकालिक लक्ष्य 1000 एंबुलेंस का बेड़ा तैयार करना. सीएम का संकल्प: “हमने लक्ष्य रखा है कि दिल्ली में एम्बुलेंस पिज़्ज़ा से भी पहले लोगों तक पहुँचे.” डायलिसिस सुविधाओं में दोगुनी क्षमता 150 नई डायलिसिस मशीनें पीपीपी मॉडल पर लगाई गईं. कुल मशीनों की संख्या 300 तक पहुँची. सरकारी अस्पतालों में मरीजों को और आसान व तेज सुविधा मिलेगी. चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में DEIC की शुरुआत जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र (DEIC) का उद्घाटन. शिशुओं और बच्चों में विकास संबंधी जांच और प्रारंभिक उपचार पर फोकस. शुरुआती पहचान से गंभीर बीमारियों और विकास संबंधी चुनौतियों का समाधान संभव होगा. आयुष्मान आरोग्य मंदिर – प्राथमिक स्वास्थ्य का नया मॉडल सिर्फ 167 दिनों में 168 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए गए. ये केंद्र सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का रोल मॉडल बने स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति और अस्पतालों का विस्तार पहली बार 1300 नर्सों और मेडिकल सुपरिटेंडेंट्स की स्थायी नियुक्ति अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई गई. दवाइयों की खरीद केंद्रीय खरीद एजेंसी (CPA) से सीधे की जा रही है. इससे भ्रष्टाचार और देरी पर पूरी तरह से रोक लगी.दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा, ‘सिर्फ 167 दिनों के कार्यकाल में हमारी सरकार ने 168 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए हैं, यानी लगभग हर दिन एक नया आरोग्य मंदिर. दिल्ली के इतिहास में पहली बार 1300 नर्सों और मेडिकल सुपरिटेंडेंट्स की स्थायी नियुक्ति हुई है. दवाइयों की खरीद को पारदर्शी बनाकर हमने भ्रष्टाचार और देरी पर पूरी तरह रोक लगाई है.’
September 25, 2025 18:11 IST
Delhi News LIVE: दिल्ली के गांवों में 1000 करोड़ की 431 योजनाओं को मंजूरी
ग्रामीण दिल्ली के लिए बड़ी सौगात मिली है. दिल्ली ग्रामीण विकास बोर्ड की पहली बैठक में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 431 नई विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी गई. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने की और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी योजनाएं तय समयसीमा में पूरी हों. सरकार ने दोहराया कि ग्रामीण और शहरी दिल्ली का समान विकास उसकी प्राथमिकता है. इन परियोजनाओं का काम दिल्ली के 30 विधानसभा क्षेत्रों और 4 संसदीय क्षेत्रों में होगा. बजट से सड़कें, नालियां, तालाब, जलाशय, सामुदायिक केंद्र, पार्क, खेल मैदान, श्मशान घाट, व्यायामशाला, लाइब्रेरी और चौपालों का निर्माण व सुधार किया जाएगा.
बैठक में लंबित कार्यों पर भी चर्चा हुई. जनसुविधाओं जैसे पेयजल, स्ट्रीट लाइट और जल निकासी को मजबूती देने पर जोर दिया गया. पारदर्शिता के लिए विधानसभा-वार सूची और लोकसभा स्तर पर निगरानी का प्रस्ताव भी रखा गया.
रिपोर्ट: प्रियंका काण्डपाल, News18इंडिया
September 25, 2025 17:30 IST
Delhi News LIVE: बहाने से छात्राओं को बुलाता था चैतन्यानंद, बाथरूम में लगा रखे थे सीसीटीवी
दिल्ली पुलिस ने स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ चल रही जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, चैतन्यानंद ने छात्राओं के बाथरूम के बाहर तक सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे थे और बाद में फुटेज डिलीट कर दिए. अब पुलिस DVR से डेटा रिकवर करने की कोशिश कर रही है.
एफआईआर में दर्ज बयान के मुताबिक, छात्राओं ने आरोप लगाया कि चैतन्यानंद बहाने से उन्हें बुलाता और निजी मैसेज भेजता था. जवाब न देने पर धमकी देता और मार्क्स काटने की बात करता. मार्च 2025 में BMW कार की पूजा के बहाने लड़कियों को बुलाया और देर रात एक छात्रा को निजी तौर पर मिलने के लिए मैसेज किया.
छात्राओं का आरोप है कि होली और ऋषिकेश यात्रा के दौरान भी उनसे छेड़छाड़ हुई. विरोध करने वाली छात्राओं को परीक्षा से रोका गया. पुलिस ने बताया कि फिलहाल 75 लड़कियों वाला हॉस्टल खाली है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई राज्यों में छापेमारी जारी है.
September 25, 2025 16:54 IST
Bihar News Live: गंगा नदी से महिला की लाश बरामद
दानापुर (बिहार): मनेर क्षेत्र में गंगा नदी से एक अज्ञात शव बरामद होने पर नगर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी पटना, भानु प्रताप सिंह ने बताया, ‘मनेर थाना क्षेत्र में एक महिला का शव पानी से निकाला गया है. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि डूबने से मृत्यु हुई है. शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है.’
September 25, 2025 16:11 IST
PM Modi LIVE: राजस्थान में 3 नई ट्रेनों को हरी झंडी
बांसवाड़ा(राजस्थान): प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज भारत विकसित होने के लिए तेज गति से काम कर रहा है, इसमें राजस्थान की भी बड़ी भूमिका है… पानी, बिजली, शहद से जुड़ी परियोजनाओं से आप लोगों की सुविधाएं बढ़ेंगी. वंदे भारत ट्रेन सहित 3 नई ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई है. आज राजस्थान के 15 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र भी मिले हैं, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. मैं राजस्थान के लोगों को भी विकास परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं.’
#WATCH | Banswara, Rajasthan | PM Modi distributes more than 15,000 appointment letters to newly appointed youth in Government departments and organisations in Rajasthan.
These include over 5770 animal attendants, 4190 junior assistants, 1800 junior instructors, 1460 junior… pic.twitter.com/1GOOefmbh2
— ANI (@ANI) September 25, 2025
September 25, 2025 16:08 IST
हम कांग्रेस के दिए जख्म भर रहे: पीएम मोदी
बांसवाड़ा(राजस्थान): प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को लूटकर जो ज़ख्म दिए उन्हें भरने का काम हमारी सरकार कर रही है. कांग्रेस सरकार में राजस्थान पेपर लीक का केंद्र बन गया था. जल जीवन मिशन को भी कांग्रेस ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया था. महिलाओं पर अत्याचार चरम पर था…’
September 25, 2025 16:06 IST
PM Modi Live: हमने घर-घर बिजली पहुंचाई, राजस्थान में बोले पीएम मोदी
बांसवाड़ा (राजस्थान): प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘जब 2014 में आपने मुझे सेवा का मौका दिया तब देश के 2.5 करोड़ घर ऐसे थे जहां बिजली का कनेक्शन नहीं था. देश के 18 हजार गांव में बिजली का खंभा भी नहीं लगा था…हमने देश के हर गांव तक बिजली पहुंचाई. हमने 2.5 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया. जहां-जहां बिजली के तार पहुंचे, वहां बिजली भी पहुंची…’
September 25, 2025 15:38 IST
LIVE: वायनाड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अप्पाचन का इस्तीफा
वायनाड जिला कांग्रेस कमेटी (DCC) अध्यक्ष एन डी अप्पाचन ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. स्थानीय नेतृत्व में गुटबाजी की खबरों के बीच उन्होंने यह कदम उठाया. मीडिया से बातचीत में अप्पाचन ने कहा, ‘मैंने अपना फैसला पार्टी को बता दिया है. अब यह केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) पर है कि वे स्वीकार करें या मुझे जारी रखने को कहें.’ उन्होंने साफ कहा कि वे इस पद पर बने रहने के लिए ‘बहुत इच्छुक नहीं’ हैं. हालांकि इस्तीफे की वजह बताने से उन्होंने इनकार कर दिया. यह कदम ऐसे समय आया है जब वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी ने हाल ही में अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा पूरा किया.
September 25, 2025 15:10 IST
LIVE: दक्षिण कोलकाता के गेस्ट हाउस में आग, तीन दमकल गाड़ियां मौके पर
दक्षिण कोलकाता के अनवर शाह रोड इलाके में स्थित एक चार मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल पर बने गेस्ट हाउस में गुरुवार दोपहर आग लग गई. पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब 1 बजे आग की सूचना मिली. तुरंत तीन दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. गेस्ट हाउस में रह रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने का काम जारी है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इमारत के अंदर कोई फंसा न हो. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है. (PTI)
September 25, 2025 15:07 IST
संयुक्त राष्ट्र में नेतन्याहू का पलटवार: 'इजरायल और आईडीएफ का सच रखूंगा, फिलिस्तीन मान्यता वालों की करूंगा निंदा'
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू संयुक्त राष्ट्र महासभा में जोरदार तरीके से अपना पक्ष रखने वाले हैं. न्यूयॉर्क रवाना होने से पहले ही उन्होंने साफ कहा कि वह “इजरायल, आईडीएफ और हमारे नागरिकों का सच दुनिया के सामने रखेंगे.” नेतन्याहू ने बेन गुरियन एयरपोर्ट पर बयान दिया कि वह उन नेताओं को बेनकाब करेंगे जो “हत्यारों और बलात्कारियों को इजरायल की धरती पर राज्य देना चाहते हैं.” उन्होंने दो टूक कहा कि फिलिस्तीन को मान्यता देने का अभियान किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा.
सूत्रों के मुताबिक उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी होगी. दोनों नेता गाजा युद्ध, ईरान पर ऑपरेशन ‘राइजिंग लायन’ और मध्य-पूर्व में शांति के नए अवसरों पर चर्चा करेंगे. (IANS)
September 25, 2025 13:53 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: जल संरक्षण पर बड़ा फैसला
आज की बड़ी खबरें लाइव: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. हमारे देश में भूजल एक बहुत बड़ी समस्या है. प्रधानमंत्री मोदी इस समस्या के समाधान के लिए काफी समय से जुटे हुए थे. पानी है तो कल है. पानी के बिना आज भी नहीं हो सकता है. हमने MGNREGA में प्रावधान किया है कि 65% राशि जल संरक्षण के लिए खर्च होगी. इससे जल संरक्षण का एक व्यापक अभियान पूरे देश में चलेगा.
September 25, 2025 09:31 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: मुजफ्फरपुर में महिला हेडमास्टर के घर भीषण डकैती
आज की बड़ी खबरें लाइव: मुजफ्फरपुर में महिला हेडमास्टर के घर में भीषण डकैती हुई है. महिला प्रधानाध्यापक कामिनी कुमारी के घर में देर रात भीषण डकैती हुई. घर में सो रहे लोगों को रूम के अंदर बंद कर लाखों की डकैती को अंजाम दिया गया. पीड़ित के अनुसार तक़रीबन 24 लाख कैश, 20 लाख के गहने उड़ा ले गये बदमाश. कुढ़नी थाना क्षेत्र के झिकटी गांव का यह मामला है. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. जमीन बिक्री कर रखा गया था कैश. इसी पैसे से बेटे को मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश भेजने की योजन थी. शिक्षिका के ससुर रिटायर्ड दारोगा हैं. इस घटना के बाद से परिवार दहशत में है. एसएसपी सुशील कुमार ने मामले की जांच करने की बात कही है.
September 25, 2025 09:28 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: IIT कानपुर ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का किया सम्मानित CEC
आज की बड़ी खबरें लाइव: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को अवार्ड मिला है. आईआईटी कानपुर ने सीईसी को डिस्टिंग्विश्ड एलुमनाई अवॉर्ड प्रदान किया है. यह अवॉर्ड IIT कानपुर का पूर्व छात्रों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है. यह पुरस्कार उनके असाधारण उपलब्धियों और उत्कृष्ट योगदान की पहचान के रूप में दिया गया.
September 25, 2025 08:18 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: रामलीला ग्राउंड मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई
आज की बड़ी खबरें लाइव: रामलीला के मंचन के दौरान शिक्षण गतिविधियां और बच्चों को खेल के मैदान से वंचित होना पड़ता है. इसको लेक दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. उत्तर प्रदेश के टूंडला की 80 साल पुरानी प्रसिद्ध श्री नगर रामलीला समारोह पर इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज 25 सितंबर को सुनवाई करेगा. इस मामले की पिछली सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि हाईकोर्ट ने उनका पक्ष सुने बिना ही एक तरफा फैसला दे दिया है. याचिका में दावा किया गया है कि 18 दिनों तक रामलीला के मंचन के दौरान शिक्षण गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित होगी. इसके अलावा बच्चों को खेल के मैदान से वंचित होना पड़ेगा.
September 25, 2025 08:15 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: BMW कार क्रैश मामले में आज पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई
आज की बड़ी खबरें लाइव: दिल्ली के धौलाकुआं इलाके में हुए बीएमडब्ल्यू कार हादसा मामले में आरोपी की ओर से दायर जमानत याचिका पर आज गुरुवार 25 सितंबर को भी सुनवाई जारी रहेगा. इस मामले की सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष की ओर से पेश वकील ने कहा कि यह मामला गैर इरादतन हत्या का नही है. उन्होंने कहा कि गगनप्रीत अग्रिम जमानत नहीं मांग रही हैं और वह पहले से ही 10 दिनों से न्याययिक हिरासत में हैं. बचाव पक्ष के वकील ने यह भी कहा था कि उनके फरार होने का खतरा नहीं है. जांच में सहयोग किया है और पुलिस को मोबाइल फोन और ड्राइवरिंग लाइसेंस दे दी है.
September 25, 2025 08:13 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: कपूर परिवार के लिए आज बड़ा दिन
आज की बड़ी खबरें लाइव: प्रिया सचदेव कपूर ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. कपूर परिवार विवाद मामले में एक महत्वपूर्ण सुनवाई होनी है. बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर के तलाकशुदा दिवंगत पति संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव कपूर ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. प्रिया ने मांग की है कि संजय कपूर की संपत्तियों का ब्योरा सामने लाने से पहले गोपनीयता समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएं. इस मामले पर आज गुरुवार 25 सितंबर सुनवाई को होगी. इस मामले में विवाद की बात अगर करें तो फिल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर जिनकी मौत पिछले कुछ समय पहले हो चुकी है , अब उनकी लगभग 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर विवाद है, जिसमें उनके बच्चे दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी सौतेली मां प्रिया सचदेव कपूर पर पिता की वसीयत बदलने और संपत्ति हथियाने का आरोप लगा रहे हैं. बच्चे अपने पिता की संपत्ति में हिस्सेदारी की मांग कर रहे हैं, जबकि करिश्मा कपूर ने इस मामले में सक्रिय भूमिका निभाने से इनकार करते हुए अपने बच्चों का बचाव किया है. हालांकि, इससे पहले दिवंगत संजय कपूर और करिश्मा के बच्चों (समायरा कपूर (20) और नाबालिग बेटे (15) द्वारा) ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर अपने दिवंगत पिता की संपत्ति में हिस्सेदारी मांगी थी और आरोप लगाया कि प्रिया ने जायदाद पर कब्जा करने के लिए संजय कपूर की वसीयत गढ़ी है.