Last Updated:September 25, 2025, 21:31 IST
Atmanirbhar Bharat: आर. के. माथुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'मेक इन इंडिया' राष्ट्रीय मिशन बनकर भारत को आत्मनिर्भरता और वैश्विक औद्योगिक शक्ति की ओर ले गया है.

नई दिल्ली. भारत के पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त आर. के. माथुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘मेक इन इंडिया’ केवल एक नारा नहीं रहा, बल्कि यह राष्ट्रीय मिशन के रूप में विकसित होकर भारत की विकास यात्रा का नया अध्याय बन गया है. उन्होंने इसे आत्मनिर्भरता, युवाओं के लिए अवसर और भारत की वैश्विक शक्ति बनने की दिशा में निर्णायक कदम बताया.
माथुर ने ‘मोदी स्टोरी’ में साझा अनुभवों के दौरान कहा कि दशकों तक देश के रक्षा और औद्योगिक क्षेत्र में पुरानी व्यवस्थाएं और लंबी देरी सबसे बड़ी बाधा रही थीं. प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता संभालते ही इस जड़ता को तोड़ने का काम किया और साहसिक सुधारों की शुरुआत की. रक्षा उत्पादन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई. ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों को निगमित कर उन्हें नई ऊर्जा और प्रतिस्पर्धा का अवसर मिला.
उन्होंने कहा कि खरीद प्रणाली (प्रोक्योरमेंट) में बड़े बदलाव किए गए, जिसमें भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता दी गई. विदेशी निवेश के दरवाजे खोले गए ताकि देश में नई तकनीक और रोजगार आ सकें. इसके साथ ही रेलवे का आधुनिकीकरण, नए औद्योगिक गलियारों का निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक्स व अंतरिक्ष क्षेत्र में उत्पादन को बढ़ावा और नवीकरणीय ऊर्जा पर जोर दिया गया.
माथुर के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ को केवल उद्योग तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक और राष्ट्रीय गौरव की भावना से जोड़ा. यह अभियान अब एक आंदोलन के रूप में विकसित हुआ है, जिसमें युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के अवसर मिल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आज भारत न सिर्फ रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर हो रहा है, बल्कि वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में भी अपनी अहम जगह बना रहा है. देश की अर्थव्यवस्था में उद्योगों का योगदान बढ़ा है और भारत दुनिया की उभरती हुई औद्योगिक शक्ति के रूप में अपनी पहचान मजबूत कर रहा है. आर. के. माथुर ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ के जरिए भारत की विकास गाथा को पुनर्परिभाषित किया है. यह सिर्फ नीति नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और भविष्य के वैश्विक नेतृत्व की दिशा में भारत का संकल्प है.”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 25, 2025, 21:27 IST