9 पर्सनल अकाउंट्स में से 8 छिपाए, 6.5 करोड़ का ट्रांसफर, वांगचुक पर उठे सवाल

8 hours ago

Last Updated:September 25, 2025, 18:17 IST

Sonam Wangchuk News: लद्दाख हिंसा में एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की भूमिका पर जांच शुरू हो गई है. HIAL समेत कई खातों की डिटेल्स जुटाई जा रही हैं. वांगचुक की विदेशी फंडिंग और पाकिस्तान यात्रा पर सवाल उठे हैं.

9 पर्सनल अकाउंट्स में से 8 छिपाए, 6.5 करोड़ का ट्रांसफर, वांगचुक पर उठे सवालसोनम वांगचुक पर बड़े आरोप: NGO से करोड़ों की रकम प्राइवेट कंपनी में ट्रांसफर.

नई दिल्ली/लेह: लद्दाख में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक जांच एजेंसियों के रडार पर हैं. बुधवार को हिंसा के बाद गृह मंत्रालय ने उन्हें जिम्मेदार ठहराया था. अब वांगचुक ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें ‘बलि का बकरा’ बना रही है और अब उन्हें पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत जेल भेजने की तैयारी है. वांगचुक का दावा है कि अगर उन्हें जेल में डाला गया तो हालात और बिगड़ेंगे. ‘मैं जेल जाने को तैयार हूं, लेकिन जेल में सोनम वांगचुक बाहर वाले वांगचुक से ज्यादा मुश्किलें पैदा करेंगे.’ इसी बीच एक नया मोर्चा वांगचुक के खिलाफ खुला है. सीबीआई पिछले दो महीने से उनकी संस्था हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख (HIAL) और अन्य इकाइयों की फंडिंग की जांच कर रही है. आरोप है कि अवैध तरीके से विदेशी फंडिंग ली गई है, जबकि उनके पास एफसीआरए पंजीकरण नहीं है. सूत्रों का दावा है कि फरवरी 2025 में वांगचुक की पाकिस्तान यात्रा ने भी खुफिया एजेंसियों के कान खड़े किए थे.

क्या है उन बैंक खातों का राज

दस्तावेज बताते हैं कि वांगचुक और उनकी संस्थाओं से जुड़े कई बैंक खाते छिपाए गए हैं: HIAL के 7 अकाउंट में से 4 घोषित नहीं हैं. पिछले साल 6 करोड़ की डोनेशन इस बार 15 करोड़ तक पहुंच गई. इनमें 1.5 करोड़ से ज्यादा की विदेशी रकम बिना FCRA रजिस्ट्रेशन के आई. SECMOL के 9 खातों में से 6 घोषित नहीं हैं. Sheshyon Innovations Pvt Ltd में HIAL से सीधे 6.5 करोड़ ट्रांसफर किए गए. इस कंपनी ने 9.85 करोड़ टर्नओवर पर महज 1.14% प्रॉफिट दिखाया, जबकि पहले 6% से ज्यादा था. खुद वांगचुक के 9 पर्सनल अकाउंट मिले, जिनमें से 8 घोषित नहीं. 2018 से 2024 तक अलग-अलग खातों में 1.68 करोड़ की विदेशी रकम आई. 2021 से 2024 के बीच उन्होंने अपने निजी खातों से 2.3 करोड़ रुपये विदेश भेजे. वांगचुक कॉर्पोरेट सेक्टर की आलोचना करते रहे हैं, लेकिन रिकॉर्ड दिखाते हैं कि उनकी संस्थाओं ने कई बड़ी कंपनियों और सरकारी पीएसयू से CSR फंड लिया.

सरकार ने साफ कर दिया है कि लद्दाख हिंसा की जड़ वांगचुक और उनका आंदोलन है. वहीं वांगचुक का कहना है कि यह सब उन्हें चुप कराने की साजिश है. लेकिन सवाल उठ रहा है कि अगर सब आरोप सही निकले तो क्या पर्यावरण एक्टिविज्म के नाम पर करोड़ों की विदेशी फंडिंग और राजनीतिक उकसावे का खेल चल रहा था?

वांगचुक ने युवाओं के गुस्से को बताया असली वजह

वांगचुक का कहना है कि लद्दाख की जनता बेरोजगारी और टूटे वादों से तंग आ चुकी है. ‘छह साल की बेरोजगारी और अधूरे वादों ने युवाओं को उग्र बना दिया है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आंशिक नौकरी आरक्षण दिखाकर जनता को गुमराह कर रही है जबकि राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची की मांग पूरी तरह अनदेखी की जा रही है.

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 25, 2025, 18:08 IST

homenation

9 पर्सनल अकाउंट्स में से 8 छिपाए, 6.5 करोड़ का ट्रांसफर, वांगचुक पर उठे सवाल

Read Full Article at Source