दुश्मन होशियार! आ रहा भारत का सुपरसोनिक हथियार, ब्रह्मोस से कहीं आगे ये सिस्टम

2 hours ago

Last Updated:September 16, 2025, 03:31 IST

India Supersonic System STAR: DRDO ने STAR सुपरसोनिक सिस्टम बनाया, जो दुश्मन की क्रूज़ मिसाइल की नकल कर भारतीय सेनाओं को ट्रेनिंग देगा. रफ्तार और तकनीक में यह ब्रह्मोस से भी आगे बढ़ने का दम रखता है. इस खबर में जानिए इसकी खासियत...

दुश्मन होशियार! आ रहा भारत का सुपरसोनिक हथियार, ब्रह्मोस से कहीं आगे ये सिस्टमभारत का STAR सुपरसोनिक टारगेट सिस्टम दुश्मन की क्रूज़ मिसाइल जैसी रफ्तार और उड़ान भरता है.

नई दिल्ली: भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक और बड़ी छलांग लगाई है. दुश्मन के हर मिसाइल हमले की नकल कर सेनाओं को तैयार करने वाला नया सुपरसोनिक टारगेट सिस्टम STAR अब फाइनल डेवलपमेंट स्टेज में पहुंच चुका है. यह ऐसा सिस्टम है जो समुद्र से महज 12 फीट ऊपर उड़कर दुश्मन की क्रूज मिसाइल जैसा खतरा पैदा करता है. STAR का मकसद हमला करना नहीं, बल्कि सेना को असली युद्ध जैसी स्थिति में तैयार करना है. इसकी रफ्तार और तकनीक इसे भारत का ऐसा ‘हथियार’ बना देती है जो ब्रह्मोस से भी आगे रणनीतिक बढ़त दिला सकता है.

STAR की स्पीड मैक 1.8 से 2.5 (612–850 मी/सेकंड) तक जाती है. यह समुद्र की लहरों को छूता हुआ उड़ सकता है और 10 किमी ऊंचाई से सीधी डाइव भी कर सकता है. इसकी रेंज 55 से 175 किमी तक है और फ्लाइट टाइम 50 से 200 सेकंड तक. यह सब मिलकर इसे दुनिया के सबसे खतरनाक क्रूज़ मिसाइलों जैसा बना देता है.

एयर और ग्राउंड वेरिएंट
DRDO STAR को दो वेरिएंट्स में तैयार कर रहा है- एयर-लॉन्च्ड STAR, जिसे तेजस जैसे फाइटर जेट लेकर जाएंगे, और ग्राउंड-लॉन्च्ड STAR, जिसे ट्रक से कहीं भी तैनात किया जा सकता है. यह इसे वायुसेना, नौसेना और थलसेना, तीनों के लिए बहुउपयोगी बना देता है.

आत्मनिर्भर भारत की छलांग
पहले भारत को ट्रेनिंग के लिए विदेशी टारगेट सिस्टम आयात करने पड़ते थे, लेकिन अब STAR के आने से यह निर्भरता खत्म हो जाएगी. पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से बना STAR न सिर्फ कम लागत वाला है बल्कि रीयूजेबल भी है. DRDO के पूर्व प्रमुख जी. सतीश रेड्डी के अनुसार “भारत ने मिसाइल तकनीक में आत्मनिर्भरता हासिल कर ली है, STAR इसका जीता-जागता सबूत है.”

STAR फेज-III डेवलपमेंट में है. इसके सभी अहम हार्डवेयर जैसे मोटर केसिंग, नोजल और सबसिस्टम बन चुके हैं. कई टेस्ट पूरे हो चुके हैं और अब कॉम्बैट-स्टाइल ट्रायल जारी हैं. यानी अब यह सिस्टम ऑपरेशनल होने से बस एक कदम दूर है.

दुश्मन को संदेश
STAR सिर्फ एक ट्रेनिंग सिस्टम नहीं बल्कि दुश्मनों के लिए सीधा संदेश है. यह बताता है कि भारत न सिर्फ लड़ाई के लिए तैयार है बल्कि युद्ध जैसी स्थिति की हर सटीक नकल भी कर सकता है. पिछले कुछ सालों में भारत का रक्षा उत्पादन 174% बढ़ा है और STAR इस प्रगति का प्रतीक है.

आने वाले कल का हथियार
विशेषज्ञ मानते हैं कि STAR आगे चलकर सिर्फ टारगेट सिस्टम न रहकर एक टैक्टिकल हथियार के रूप में भी विकसित हो सकता है, जो दुश्मन के राडार और निगरानी विमान को निशाना बना सके. यानी STAR अभी से दुश्मन को यह चेतावनी दे रहा है- “होशियार रहो, भारत अब हर चुनौती का जवाब देने के लिए तैयार है.”

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 16, 2025, 03:31 IST

homenation

दुश्मन होशियार! आ रहा भारत का सुपरसोनिक हथियार, ब्रह्मोस से कहीं आगे ये सिस्टम

Read Full Article at Source