लालच में गंवा चुके थे पैसे, बाराबंकी पुलिस ने दूत बनकर लौटाई मुस्कान

2 hours ago

Last Updated:September 15, 2025, 18:55 IST

Barabanki News: बाराबंकी जिले की साइबर सेल और साइबर थाना ने एक बार फिर शानदार कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के शिकार पीड़ितों को 24.91 लाख की रकम वापस दिलाई है. पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में टीम ने त्वरित कार्रवाई कर ठगों की चाल को नाकाम किया. जनवरी 2025 से अब तक कुल 80 लाख से अधिक की रिकवरी की जा चुकी है.

लालच में गंवा चुके थे पैसे, बाराबंकी पुलिस ने दूत बनकर लौटाई मुस्कानबाराबंकी साइबर सेल ने फिर किया कमाल

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जिले (Barabanki) की साइबर सेल और साइबर थाना ने एक बार फिर साइबर अपराधियों पर तगड़ा शिकंजा कसते हुए पीड़ितों की मेहनत की कमाई को सुरक्षित बचाया है. 16 अगस्त से अब तक साइबर ठगी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 24,91,483 की धनराशि पीड़ितों को वापस दिलाई गई है. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने पीड़ितों को धनराशि लौटाते हुए मौजूद लोगों से अपील की कि वे अपने आस-पास के लोगों को साइबर जागरूक करें.

कैसे होता है साइबर फ्रॉड? जानिए आम तरीकों को…
साइबर अपराधी आमतौर पर निम्नलिखित तरीकों से ठगी करते हैं:
– फर्जी रिवार्ड या इनाम का लालच देकर
– नकली निवेश स्कीम या क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड
– सोशल मीडिया अकाउंट हैक करना
– फर्जी मोबाइल ऐप्स डाउनलोड कराना
– ऑनलाइन गेमिंग या लॉटरी का झांसा
– ओटीपी फ्रॉड या लिंक क्लिक करा कर डाटा चुराना

इन सभी मामलों में आप तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं.

पीड़ितों को वापस दिलाई गई राशि:
– अश्विनी कुमार (लाल विहार कॉलोनी, बाराबंकी)- 8,70,000
– नवीन (कोतवाली नगर, बाराबंकी)- 1,55,000
– संजीव कुमार (करसंडी, बाराबंकी)- 2,21,578
– राहुल सिंह (भवानीपुर, लोनी कटरा)- 1,96,999
– अनिल कुमार (निमापुर, सफदरगंज)- 3,84,000

इसके अलावा कई अन्य लोगों को मिलाकर कुल 24.91 लाख की राशि रिकवर कराई गई.

जनवरी 2025 से अब तक 80 लाख की रिकवरी
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, जनवरी 2025 से अब तक साइबर थाना व साइबर सेल की मदद से कुल 80,41,587 की राशि पीड़ितों को वापस दिलाई जा चुकी है. यह बाराबंकी जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

साइबर टीम की शानदार भूमिका
धनराशि की वापसी में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में साइबर टीम का अहम योगदान रहा. टीम में शामिल उपनिरीक्षक मंजू पाल, पंकज श्रीवास्तव, जय प्रकाश पाण्डेय और अन्य स्टाफ की तकनीकी दक्षता और सतर्कता से यह कार्य सफल हो सका.

पुलिस अधीक्षक की अपील
एसपी अर्पित विजयवर्गी ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी होती है, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या (http://www.cybercrime.gov.in) पर शिकायत दर्ज करें. याद रखें, जल्दी की गई सूचना ही आपके पैसे को बचा सकती है.

राहुल गोयल

राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्‍थानों में काम करने का अनुभव. सा...और पढ़ें

राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्‍थानों में काम करने का अनुभव. सा...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Lucknow,Uttar Pradesh

First Published :

September 15, 2025, 18:52 IST

homeuttar-pradesh

लालच में गंवा चुके थे पैसे, बाराबंकी पुलिस ने दूत बनकर लौटाई मुस्कान

Read Full Article at Source