Last Updated:September 15, 2025, 20:17 IST
Mumbai Train Firing Case Update: मुंबई ट्रेन फायरिंग केस में बुर्का पहनी महिला ने कोर्ट में चौंकाने वाली गवाही दी. महिला ने कहा, RPF कांस्टेबल चेतन सिंह चौधरी ने बंदूक की नोक पर उनसे ‘जय माता दी’ कहलवाया.

मुंबई: जुलाई 2023 में मुंबई जाने वाली ट्रेन में हुई ट्रेन फायरिंग घटना का एक नया और हैरान करने वाला पहलू सामने आया है. मामले में गवाही देने आई 38 वर्षीय महिला ने बताया कि आरोपी RPF कांस्टेबल चेतन सिंह चौधरी ने उनसे बंदूक की नोक पर ‘जय माता दी’ बोलने को मजबूर किया था. महिला ने यह भी कहा कि आरोपी ने बार-बार धमकी दी कि अगर उन्होंने ज़ोर से नारा नहीं लगाया तो वह उन्हें गोली मार देगा.
यह घटना तब हुई जब आरोपी ने ट्रेन में फायरिंग कर अपने सीनियर एएसआई टिकटाराम मीणा और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. महिला ने अदालत में बताया कि उस दिन वह अपने दो बच्चों के साथ सफर कर रही थीं और अचानक पुलिस वर्दी में एक शख्स ने उनकी ओर राइफल तान दी. उन्होंने डरी-सहमी आवाज में जय माता दी बोला. लेकिन आरोपी ने जोर से जय कारा लगाने के लिए कहा. डर के माहौल में महिला ने बंदूक पकड़कर उसे ऊपर की ओर मोड़ा. लेकिन आरोपी ने धमकाया और आगे बढ़ गया.
आरोपी की पहचान
महिला ने अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए मौजूद आरोपी चेतन सिंह चौधरी को पहचाना. महिला ने स्पष्ट कहा कि उसे निशाना इसलिए बनाया गया क्योंकि वह बुर्का पहने थीं.
बचाव पक्ष पर सवाल
बचाव पक्ष के वकील ने महिला से क्रॉस-एक्जामिनेशन में कई सवाल किए. लेकिन महिला ने अपने बयान पर डटे रहकर कहा कि वह सच बोल रही हैं. अतिरिक्त लोक अभियोजक सुधीर सापकेले ने अदालत को पूरी घटना से अवगत कराया.
क्या है मामला?
गौरतलब है कि 31 जुलाई 2023 को जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस में हुई इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया था. आरोपी ने अपने ही सहयोगी और तीन यात्रियों को गोली मार दी थी. घटना के बाद आरोपी को ट्रेन ट्रैक के पास से पकड़ा गया और तब से वह जेल में है.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 15, 2025, 20:17 IST