Last Updated:September 15, 2025, 21:14 IST
Rajgarh News : राजगढ़ जिले के ब्यावरा में ISIS से जुड़े युवक कामरान कुरैशी की गिरफ्तारी के बाद सकल हिंदू समाज ने आक्रोश जताया. नगर बंद और विशाल रैली निकालकर संतों और नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

राजगढ़. जिले में आतंकवाद विरोधी आक्रोश ने बड़ा रूप ले लिया. ब्यावरा में ISIS कनेक्शन में युवक कामरान कुरैशी की गिरफ्तारी के बाद सकल हिंदू समाज ने नगर बंद और आक्रोश रैली निकालकर सख्त कार्रवाई की मांग की. सुबह से ही शहर की दुकानें पूरी तरह बंद रहीं. दोपहर 1 बजे वैष्णो देवी मंदिर से शुरू हुई रैली में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. रैली सुभाष चौक और पीपल चौराहा से गुजरते हुए नगर प्रशासन को ज्ञापन सौंपने पहुंची. प्रदर्शन में शामिल संतों और नेताओं ने कहा कि राजगढ़ जिले में लगातार देश विरोधी घटनाएं बढ़ रही हैं.
पंडित प्रमोद नगर ने कहा कि हाल ही में नरसिंहगढ़ और राजगढ़ में फिलिस्तीन के झंडे लगे थे और अब ब्यावरा से ISIS लिंक वाला युवक गिरफ्तार हुआ है. उन्होंने मांग की कि ऐसे सभी लोगों की पहचान कर तुरंत गिरफ्तारी की जाए और दोषियों पर बुलडोजर चलाया जाए. मंच से संतों और संगठनों ने स्थानीय मीडिया के उस हिस्से की निंदा की जिसने आरोपी के पक्ष में खबरें प्रकाशित कीं. आक्रोशित भीड़ ने अखबारों की प्रतियाँ जलाकर कहा कि “आतंकियों का गुणगान करने वाले को जनता पहचान रही है.” संत बालकृष्ण शर्मा ने कहा कि राजगढ़ जिले में जिहादी गतिविधियों की बढ़ती संख्या गंभीर चिंता का विषय है और प्रशासन को कठोर कदम उठाने होंगे.
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का 7000 पेजों का चालान, चैतन्य बघेल पर EOW का शिकंजा भी
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर गंभीर आरोप
राजनीतिक बयानबाजी भी रैली के दौरान तेज रही. भाजपा जिला महामंत्री देवी सिंह सोंधिया ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने हमेशा आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति दिखाई है. वे जाकिर नाईक से गले मिलते हैं, हाफिज सईद को ‘हाफिज साहब’ कहते हैं और अफजल गुरु की फांसी रोकने के लिए आधी रात को कोर्ट का दरवाजा खुलवाते हैं. सोंधिया ने मांग की कि दिग्विजय सिंह और आरोपी कामरान कुरैशी से जुड़े सभी लोगों की जांच होनी चाहिए.
कामरान कुरैशी जहां काम करता था, उसकी भी गहन जांच हो
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कामरान कुरैशी जिस वकील के यहाँ काम करता था, उसकी भी गहन जांच होनी चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. नगर बंद और आक्रोश रैली ने एक बार फिर जिले में यह संदेश दिया कि आतंकवाद और देश विरोधी गतिविधियों के खिलाफ हिंदू समाज एकजुट है और प्रशासन को अब निर्णायक कदम उठाने होंगे.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प...और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प...
और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Rajgarh,Rajgarh,Madhya Pradesh
First Published :
September 15, 2025, 20:34 IST