किस्सा: जब PM मोदी ने रिक्शा चालक के लिए AIIMS में भेजे थे 3 लाख रुपए...

2 hours ago

Last Updated:September 15, 2025, 19:57 IST

 जब PM मोदी ने रिक्शा चालक के लिए AIIMS में भेजे थे 3 लाख रुपए...पीएम मोदी ने इलाज के लिए तुरंत तीन लाख रुपए एम्स के खाते में भेज दिए. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने पीएम मोदी के साथ बिताए गए पलों और उनके योगदान को याद किया. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि उनकी याददाश्त बहुत तेज है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ पल जीवन में हमेशा याद रहते हैं, न सिर्फ भव्यता के कारण, बल्कि उस स्नेह और सोच के लिए जो उनके पीछे छिपी होती है. मुझे ऐसा ही अनुभव तब हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अस्पताल के उद्घाटन के लिए छत्तीसगढ़ आए. जब मैंने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया तो उन्होंने मुझसे कहा, “जन्मदिन मुबारक हो.”

उन्होंने कहा कि एक लाख से अधिक लोगों के सामने पीएम मोदी ने मेरे जन्मदिन को याद किया और मंच पर आशीर्वाद भी दिया. उन्होंने कहा, “आज मेरे एक मंत्री, विष्णु देव साय का जन्मदिन है. मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं.” यह क्षण मेरे लिए बेहद खास था. मुझे महसूस हुआ कि प्रधानमंत्री सिर्फ नेतृत्व नहीं करते, बल्कि व्यक्तिगत रूप से हर व्यक्ति को समझते और उनके साथ जुड़ते हैं.

सीएम ने कहा कि उस दिन उनकी संवेदनशीलता का एक और पहलू भी सामने आया. रायगढ़ के एक रिक्शा चालक को एम्स में भर्ती कराया गया था और उसे तत्काल वित्तीय सहायता की आवश्यकता थी. मैंने यह उन्हें बताया और उन्होंने तुरंत कार्रवाई की, 3 लाख रुपए सीधे अस्पताल के खाते में भेज दिए गए ताकि उसका इलाज बिना किसी देरी के हो सके. उस दिन मैंने पीएम नरेंद्र मोदी की असली पहचान देखी, एक ऐसा नेता जिसका दिल जनता के लिए धड़कता है, जिसकी संवेदनशीलता हर व्यक्ति की मदद करने में प्रकट होती है और जिसके कार्य साधारण पलों को भी अविस्मरणीय यादों में बदल देते हैं.

वहीं, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि आमतौर पर लोग सोचते हैं कि एक देश का प्रधानमंत्री, जो रोज हजारों लोगों से मिलता है और अनगिनत मुद्दों से निपटता है, उसे लोगों के जीवन की छोटी-छोटी निजी बातें याद क्यों नहीं रहतीं, लेकिन पीएम मोदी ने मुझे हमेशा इस दुर्लभ गुण से आश्चर्यचकित किया है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि एक बार जब मैं उनसे मिलने गया तो उन्होंने सबसे पहले मेरी मां के बारे में पूछा. मैंने कहा कि वह ठीक हैं. उन्होंने तुरंत पूछा, “उनका शुगर लेवल कैसा है?” मैं दंग रह गई. वह न सिर्फ जानते थे कि मेरी मां को मधुमेह है, बल्कि उन्हें यह बात भी याद थी, जबकि वह एक ही हफ्ते में इतने सारे लोगों से मिलते हैं. वह पल मेरे जहन में बस गया, क्योंकि इससे पता चलता था कि वह कितनी गहरी परवाह करते हैं और उनकी याददाश्त कितनी तेज है.

उन्होंने कहा कि कुछ मौकों पर जब मैं अपनी मां के साथ उनसे मिलने गया तो मोदी ने हमसे गुजराती में बात की. इससे हमें बहुत सहजता महसूस हुई, मानो हम देश के प्रधानमंत्री से नहीं, बल्कि किसी परिवार के सदस्य से बात कर रहे हों. यह गर्मजोशी, ध्यान और याददाश्त का यही मेल है, जो उन्हें एक अनोखा नेता बनाता है.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 15, 2025, 19:57 IST

homenation

किस्सा: जब PM मोदी ने रिक्शा चालक के लिए AIIMS में भेजे थे 3 लाख रुपए...

Read Full Article at Source