Last Updated:September 15, 2025, 20:37 IST
स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान 17 सितंबर से शुरू होगा, मनोहर लाल ने भलस्वां लैंडफिल को गोद लिया, सी.आर. पाटिल ने सफाईमित्र सुरक्षा कोष की घोषणा की, दिल्ली की तस्वीर बदलेगी.

नई दिल्ली. स्वच्छ भारत मिशन के तहत ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ का 9वां संस्करण 17 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. यह 15 दिन का अभियान 2 अक्टूबर, गांधी जयंती तक चलेगा. ‘स्वच्छोत्सव’ थीम के साथ यह अभियान देशभर में नागरिकों, समुदायों और संस्थानों को जोड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में कहा, “स्वच्छता से त्योहारों का आनंद बढ़ता है.” इस बार विशेष ध्यान उपेक्षित स्थानों पर है. शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने बताया कि 2024 में 8 लाख से ज्यादा स्थानों में अभियान चलाकर बदला गया है. इस साल भी गंदे कूड़े के ढेर, रेलवे स्टेशन, नदियां, बंजर भूमि जैसे क्षेत्रों को साफ और सुंदर बनाया जाएगा.
उन्होंने दिल्ली के भलस्वां लैंडफिल को गोद लेने की घोषणा की. 17 सितंबर को वह इस साइट का दौरा करेंगे और सफाई शुरू करेंगे. इसके लिए डीडीए से अतिरिक्त जमीन की मांग भी की गई है. जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने कहा कि यह अभियान उत्सव को जिम्मेदारी से जोड़ता है. यह ‘विकसित भारत 2047’ की दिशा में कदम है, जिसमें स्वच्छता, सफाईकर्मियों का सम्मान, प्लास्टिक मुक्त गांव और स्वच्छ गांव जैसे लक्ष्य शामिल हैं.
उन्होंने सूरत और नवसारी के लिए 8-10 करोड़ रुपये के सफाईमित्र सुरक्षा कोष की घोषणा की, जो सफाईकर्मियों के कल्याण, शिक्षा और ब्याज मुक्त ऋण के लिए होगा. अभियान के 5 प्रमुख प्वाइंट्स में गंदे स्थानों की सफाई, सार्वजनिक स्थानों की सफाई, सफाईमित्रों के लिए स्वास्थ्य और सम्मान शिविर, पर्यावरण अनुकूल उत्सव, ग्रामीण भारत में स्वच्छता जागरूकता शामिल हैं.
25 सितंबर को ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ श्रमदान कार्यक्रम होगा, जिसमें नागरिक, नेता, युवा, एनजीओ और प्रभावशाली लोग हिस्सा लेंगे. प्लॉगिंग और सफाईकर्मियों का सम्मान भी होगा. तैयारी के लिए 3 से 12 सितंबर तक कई बैठकें हुईं, जिनमें मंत्रियों, राज्यों और समन्वय समितियों ने हिस्सा लिया. यह अभियान स्वच्छ, स्वस्थ और हरित भारत के लिए देशवासियों की प्रतिबद्धता को दर्शाएगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
September 15, 2025, 20:37 IST