Last Updated:July 30, 2025, 09:28 IST
Himachal Drugs Mafia:हमीरपुर में पुलिस ने वार्ड नंबर 2 में एक घर से 74 ग्राम चिट्टा, 607 ग्राम चरस, 5 ग्राम अफीम और 2,19,260 रुपये नकद बरामद किए. आरोपी आशीष देव शर्मा और उसकी पत्नी कल्पना शर्मा गिरफ्तार.

हाइलाइट्स
हमीरपुर में पुलिस ने घर से भारी मात्रा में नशा बरामद कियाआरोपी आशीष देव शर्मा और पत्नी कल्पना शर्मा गिरफ्तारपुलिस ने 74 ग्राम चिट्टा, 607 ग्राम चरस और 2.19 लाख रुपये बरामद किएहमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए सदर थाना पुलिस को सोमवार देर रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने शहर के वार्ड नंबर 2 में एक घर में दबिश देकर भारी मात्रा में चिट्टे के साथ नकद राशि बरामद की. पुलिस ने मौके से एक दंपती को गिरफ्तार किया है और मामले की गहन जांच जारी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान आशीष देव शर्मा (33) पुत्र स्वर्गीय रोशन लाल और आरोपी की पत्नी कल्पना शर्मा (27) निवासी हाउस नंबर 98, वार्ड नंबर 2, तहसील एवं जिला हमीरपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके घर की तलाशी के दौरान 74 ग्राम चिट्टा, 607 ग्राम चरस, 5 ग्राम अफीम और 2,19,260 रुपये नकद बरामद किए हैं.
बताया जा रहा है कि आशीष पहले मोबाइल फोन की दुकान चलाता था, जिसे अब किराए पर दे चुका है. आरोपी नशे की लत के चलते पहले नशा मुक्ति केंद्र में भी रह चुका है. उसकी मां अपनी बेटी के साथ अलग घर में रहती है, जबकि आरोपी अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ उसी घर में रहता था, जहां से यह बरामदगी हुई है.
सदर थाना टीम की मौजूदगी में नशीले पदार्थ और नकदी को कब्जे में लेकर सील किया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की. इसके बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है.
एसपी भगत सिंह ने क्या बताया?
एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि इस तरह की बरामदगी नशा कारोबारियों के लिए कड़ा संदेश है. एसपी ने यह भी बताया कि पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी का संबंध किसी बड़े तस्करी गिरोह से तो नहीं है.उन्होंने स्पष्ट किया कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है और जल्द ही मामले में और गिरफ्तारी हो सकती है. पुलिस इस बात की भी छानबीन कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में नशा और नकदी कहां से लाई गई और किन-किन लोगों तक इसे पहुंचाया जाना था.
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...
और पढ़ें
Location :
Hamirpur,Hamirpur,Himachal Pradesh