Last Updated:September 21, 2025, 12:22 IST
Barabanki News : बाराबंकी की दिहाड़ी मजदूर की बेटी पूजा पाल ने गेहूं की मड़ाई में उड़ने वाली धूल से निजात दिलाने वाला धूल रहित थ्रेशर तैयार किया. इस अनोखे नवाचार को प्रधानमंत्री मोदी ने सराहा और इसे उनकी डॉक्युमेंट्री 'कर्मयोग : एक अंतर्यात्रा' में जगह मिली, जिससे पूजा की मेहनत और जज्बा पूरे देश के सामने आया.

बाराबंकी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिवस के अवसर पर विशेष डॉक्युमेंट्री ‘कर्मयोग : एक अंतर्यात्रा’ लॉन्च की. 27 मिनट लंबी इस डॉक्युमेंट्री में मोदी ने शिक्षा, कौशल और समर्पण की शक्ति पर जोर देते हुए बेटियों को राष्ट्र की दिशा तय करने वाला बताया. इस दौरान उन्होंने बाराबंकी की बेटी पूजा पाल की उपलब्धि का उदाहरण भी प्रस्तुत किया, जिसने अपने संघर्ष और मेहनत से सबको प्रेरित किया.
गौरतलब है कि सिरौलीगौसपुर ब्लॉक के डलई गांव की रहने वाली पूजा पाल, दिहाड़ी मजदूर पुलिन पाल की बेटी है. पूजा पाल ने गेहूं की मड़ाई के दौरान उड़ने वाली धूल से निजात दिलाने का उपाय खोजा. गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा आठ की पढ़ाई के दौरान, शिक्षक राजीव श्रीवास्तव की मदद से पूजा ने धूल रहित थ्रेशर का मॉडल तैयार किया. इस नवाचार से न केवल किसानों की मेहनत आसान होगी, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी राहत मिलेगी.
अंतरराष्ट्रीय मंच पर किया गया सम्मानित
धूल रहित थ्रेशर का यह मॉडल इंस्पायर अवार्ड्स योजना के तहत जिला और प्रदेश स्तर पर चुना गया. इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर भी इसे प्रदर्शित किया गया. पूजा को इस नवाचार के लिए नई दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किया गया, जिससे उनकी उपलब्धि पूरे देश और विश्व में उजागर हुई.
बेटियों की शक्ति राष्ट्र की दिशा तय करती है
डॉक्युमेंट्री में प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि एक बेटी का सामर्थ्य केवल उसके परिवार तक सीमित नहीं होता, बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र की दिशा तय करता है. इसके बाद पूजा पाल की कहानी दिखाई जाती है, जिसमें उन्होंने गांव की समस्या से प्रेरणा लेकर धूल रहित थ्रेशर का समाधान खोजा और अपनी मेहनत व नवाचार से सबको प्रेरित किया
हमेशा याद रहेगा पीएम मोदी का संदेश
पूजा ने डॉक्युमेंट्री में कहा कि मुझे मोदी जी का संदेश हमेशा याद रहेगा कि हर काम सच्चे दिल से करना चाहिए, तभी सफलता मिलती है. मेरा मॉडल पूरे देश में प्रदर्शित हुआ, यह मेरे लिए गर्व की बात है. पीएम मोदी की डॉक्युमेंट्री का हिस्सा बनना पूजा के लिए केवल सम्मान ही नहीं, बल्कि उनके आत्मविश्वास को कई गुना बढ़ाने वाला अनुभव भी साबित हुआ. यह उनके लिए नई चुनौतियों और नवाचारों की ओर प्रेरणा बन गया.
मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु...और पढ़ें
मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु...
और पढ़ें
Location :
Bara Banki,Uttar Pradesh
First Published :
September 21, 2025, 12:22 IST
दिहाड़ी मजदूर की बेटी ने बनाया अनोखा जुगाड़... पीएम मोदी भी हुए मुरीद!