दिल्ली में पसीने से तरबतर लोग, यहां बारिश की पानी में डूब रहे लोग, IMD अलर्ट

7 hours ago

Last Updated:May 20, 2025, 06:38 IST

Today Weather Alert: मई के महीने में दिल्ली एनसीआर सहित कई राज्यों में गर्मी से राहत मिली है. मगर, बिहार से लेकर पूर्वी राज्यों- झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है, तो उधर पश्चिम...और पढ़ें

दिल्ली में पसीने से तरबतर लोग, यहां बारिश की पानी में डूब रहे लोग, IMD अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में उमस से लोग बेहाल.

हाइलाइट्स

दिल्ली-एनसीआर में आंधी और बारिश की संभावना.बिहार के 27 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी.महाराष्ट्र और गुजरात में 7 दिनों का बारिश का अलर्ट.

Today Weather Alert: मई के महीने में जहां अधिकांश भारतीय राज्यों में गर्मी से बुरा हाल रहता है. मगर, इस साल मौसम में बदलाव की वजह से अधिकांश राज्यों में गर्मी और लू के असर कम ही देखने को मिले. दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई राज्यों में बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई है. मौसम विभाग मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आंधी और बारिश की संभावना जताई है. वहीं, पंजाब-हरियाणा को लेकर मौसम विभाग की कोई चेतावनी नहीं है, यानी कि इन राज्यों में लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा. वहीं, बेंगलुरु में रविवार और सोमवार को बारिश का कहर दिखा. पूरा शहर पानी में समाया हुआ दिख रहा था. 500 से अधिक गर जलमग्न हो गए.

मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान 22 मई तक और पंजाब-हरियाणा में आने वाले कुछ दिनों तक धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में एक बार कुदरत का कहर की संभावना है. मौसम विभाग ने 23 से 25 मई के बीच राज्य में 50 से अधिक की रफ्तार से हवाएं चलने, इसके अलावा बारिश और बिजली चमकने की संभावना है. लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है. हिमाचल प्रदेश में आज तो उत्तराखंड में 23 और 25 को मूसलाधार बारिश की संभावना है.

बिहार बंगाल का हाल
मौसम विभाग ने बिहार के 27 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. बिहार के कई जिलों खासकर पूर्वी जिलों में आज बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. बिहार में बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ और सिक्किम में अगले सात दिनों तक बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार, झारखंड, बंगाल का हिमालय वाले भाग में आज और कल 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

महाराष्ट्र-गुजरात में बारिश का कहर
इस मौसम में भीषण गर्मी झेलने वाले राज्यों में शुमार गुजरात और महाराष्ट्र के कई जिलों में फिलहाल बारिश हो रही है. कई जिलों में तो सात दिनों के लिए चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने बताया कि कई जिलों में आंधी, बिजली और तेज हवाओं का खतरा है. कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र में अगले सात दिनों तो गुजरात और मराठवाड़ा में 22, 23 और 24 मई को बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की गई है.

उत्तर-पूर्वी राज्यों का हाल
भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत में अगले सात दिनों तक व्यापक हल्की से मध्यम बारिश, आंधी, बिजली और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है. 20 मई को अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट भारी बारिश की संभावना है. असम और मेघालय में 19 से 22 मई तक, जबकि मिजोरम और त्रिपुरा में 19 और 20 मई को भारी बारिश होगी. असम और मेघालय में 19 और 20 मई को कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश का अनुमान है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

authorimg

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

दिल्ली में पसीने से तरबतर लोग, यहां बारिश की पानी में डूब रहे लोग, IMD अलर्ट

Read Full Article at Source