इंडिया पोस्ट GDS की 3rd मेरिट लिस्ट OUT, indiapostgdsonline.gov.in पर करें चेक

5 hours ago

Last Updated:May 20, 2025, 13:46 IST

India Post GDS 3rd Merit List 2025: इंडिया पोस्ट जीडीएस यानी ग्रामीण डाक सेवक की सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. इंडिया पोस्ट जीडीएस की तीसरी मेरिट www.indiapost.gov.in पर जारी कर दी गई...और पढ़ें

इंडिया पोस्ट GDS की 3rd मेरिट लिस्ट OUT, indiapostgdsonline.gov.in पर करें चेक

India Post GDS 3rd Merit List 2025: जून में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा

हाइलाइट्स

इंडिया पोस्ट जीडीएस की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी हुई.www.indiapost.gov.in पर मेरिट लिस्ट चेक करें.डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 3 जून 2025 से पहले कराएं.

नई दिल्ली (India Post GDS 3rd Merit List 2025). इंडिया पोस्ट जीडीएस की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी हो गई है. डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट www.indiapost.gov.in पर अपलोड कर दी है. जिन अभ्यर्थियों के नाम पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट में नहीं हैं, वे इंडिया पोस्ट जीडीएस तीसरी मेरिट लिस्ट को ध्यान से चेक कर लें. डाक विभाग सरकारी रिजल्ट अपने स्टेट और सर्किल के मुताबिक चेक कर सकते हैं.

इंडिया पोस्ट जीडीएस तीसरी मेरिट लिस्ट 2025 में सभी चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर मौजूद हैं (India Post Result). अगर आप परीक्षा में सफल हुए होंगे तो आपका नाम तीनों लिस्ट में से किसी एक में जरूर होगा. इंडिया पोस्ट जीडीएस तीसरी मेरिट लिस्ट 2025 www.indiapost.gov.in पर राज्यवार पीडीएफ के रूप में अपलोड की गई है. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को 3 जून 2025 से पहले अपने संबंधित डिविजनल हेड से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा.

GDS Third Merit List 2025 Link: जीडीएस भर्ती मेरिट लिस्ट में क्या डिटेल मिलेगी?
इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की तीसरी मेरिट लिस्ट का लिंक एक्टिव कर दिया है. यूपी, बिहार, एमपी, राजस्थान, हरियाणा और अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अपने सर्किल के अनुसार जीडीएस मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं. मेरिट लिस्ट में चयनित अभ्यर्थियों की डिवीजन, ऑफिस, पोस्ट का नाम, पोस्ट कम्युनिटी रजिस्ट्रेशन नंबर, अंक प्रतिशत और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की डिटेल दी गई है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट बहुत जल्द, पिछले साल 20 मई को ही आई थी मार्कशीट

India Post GDS Result 3rd Merit List: इंडिया पोस्ट जीडीएस तीसरी रिजल्ट मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें?
इंडिया पोस्ट जीडीएस की तीसरी मेरिट लिस्ट नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं-

1- इंडिया पोस्ट जीडीएस तीसरी मेरिट लिस्ट 2025 चेक करने के लिए इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर विजिट करें.

2- यहां Candidate Corner में सबसे नीचे नजर आ रहे GDS Online Engagement सेक्शन में जाएं.

3- अब Schedule-I, January-2025 में सर्किल वाइज India Post GDS 3rd Merit List 2025 of Shortlisted Candidates लिंक पर क्लिक करें.

4- इस पर क्लिक करते ही इंडिया पोस्ट जीडीएस तीसरी मेरिट लिस्ट 2025 में चयनित सभी अभ्यर्थियों के रोल नंबर की लिस्ट डिसप्ले हो जाएगी.

5- सर्किल के मुताबिक दी गई लिस्ट में अपना जीडीएस भर्ती रोल नंबर सर्च करें. अगर आपका रोल नंबर इस लिस्ट में है तो आप जीडीएस सरकारी जॉब के लिए सेलेक्ट हो गए हैं. आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए सरकारी रिजल्ट पीडीएफ फाइल डाउनलोड भी कर सकते हैं.

काम की बात
इंडिया पोस्ट की ग्रामीण डाक सेवक भर्ती बिना किसी परीक्षा और इंटरव्यू के की जा रही है. जिन अभ्यर्थियों के नाम लिस्ट में हैं, उन्हें अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सीधे अपने डिविजनल हेड ही जाना होगा. वेरिफिकेशन के लिए ओरिजनल डॉक्यूमेंट और सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के 2 सेट ले जाएं.

यह भी पढ़ें- आप भी बन सकते हैं जासूस, मिल जाएगी सरकारी नौकरी, लाखों में होगी कमाई

authorimg

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homecareer

इंडिया पोस्ट GDS की 3rd मेरिट लिस्ट OUT, indiapostgdsonline.gov.in पर करें चेक

Read Full Article at Source