नई दिल्ली. भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के देशभर के छोटे बड़े स्टेशन मिलाकर 1337 स्टेशनों का कायाकल्प कर रहा है. इनमें तमाम से स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी. इनमें से 103 रेलवे स्टेशन पूरी तरह से रिडेवलप हो गए हैं और 22 मई को इनका उद्घाटन किया जा रहा है. इनमें से सबसे ज्यादा रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के हैं. दूसरे नंबर पर गुजरात और तीसरे नंबर महाराष्ट्र है.
रेल मंत्रालय द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों को रिडेवलप किया जा रहा है. इनका कुल बजट 1 लाख करोड़ रुपये है. साल 2023-24 मे 8000 करोड़ रुपये और 2024-25 में 12993 करोड़ खर्च हुए हैं. इसके साथ ही साल 2025-26 बजट में रिडेवलपमेंट के लिए 12000 करोड़ दिए हैं.
इस तरह हो रहा रिडेवलप
रेल मंत्रालय के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इनफार्मेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार के अनुसार भारतीय रेलवे अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तहत जिन स्टेशनों को रिडेवलप कर रहा है. इनमें रूफ प्लाजा, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बच्चों के खेलने का स्थान, कियोस्क, लिफ्ट, वेटिंग रूम, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं. साथ ही, इन्हें पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल बनाया जाएगा, जिससे यात्रियों ट्रेन से सफर के दौरान किसी तरह की परेशान न हो.
रिडेवलप हो चुके स्टेशनों के राज्यवार नाम
उत्तर प्रदेश में 19 स्टेशन, गुजरात में 18, महाराष्ट्र में 16, राजस्थान में आठ, तमिलनाडु में नौ, मध्य प्रदेश में छह, छत्तीसढ़ में पांच, कर्नाटक में पांच, तेलंगाना में तीन, पश्चिम बंगाल में तीन, केरल में दो, आंध प्रदेश में एक, असम में एक, बिहार में दो, हरियाणा एक, हिमाचल प्रदेश एक, झारखंड एक, पुडूचेरी एक स्टेशन रिडेवलप हो चुके हैं.
रिडेवलप हो चुके स्टेशन
बिजनौर, सहारनपुर, ईदगाह आगरा जंक्शन, गोवर्धन, फतेहाबाद, करछना, गोविंदपुरी, पुंखराया, इज्जतनगर, बरेली, हाथरस सिटी, उझानी, सिद्धार्थ नगर, स्वामी नारायन छपिया, मैलानी जंक्शन, गोला गोकरननाथ, रामघाट हाल्ट, सुरायमानपुर, बलरामपुर
रिडेवलप हो रहे स्टेशनों की राज्यवार आंकड़े
उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 157, उसके बाद महाराष्ट्र में 132, पश्चिम बंगाल में 101, बिहार में 98, गुजरात में 87, राजस्थान में 85, मध्य प्रदेश में 80, तमिलनाडु में 77, आंध्र प्रदेश में 73, कर्नाटक में 61, ओडिशा में 59, झारखंड में 57 और असम में 50 स्टेशन रिडेवलप रहे हैं.
यूपी में 148 स्टेशनों पर काम शुरू
उत्तर प्रदेश के रिडेवलप हो रहे 157 स्टेशनों में से 148 पर काम शुरू हो चुका है. इस केवल नौ स्टेशन ऐसे बचे हैं, जहां पर काम अभी काम शुरू नहीं हो पाया है. लेकिन इनकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.