Last Updated:May 24, 2025, 23:23 IST
Delhi Red Alert: दिल्ली-NCR में अगले 2-3 घंटों में तेज़ तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 60-100 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं चलेंगी. साथी ही ओले भी पड़ सकते हैं. IMD ने रेड अलर्ट जारी किया.

दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी. (फोटो PTI)
हाइलाइट्स
दिल्ली-NCR में तेज़ तूफान और बारिश की चेतावनी जारी.60-100 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं.IMD ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया.नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार देर रात दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. यह चेतावनी अगले 2-3 घंटे के लिए जारी किया गया है. चेतावनी के अनुसार, दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में तेज़ धूल भरी आंधी चलेगी. साथ ही 60-100 किमी/घंटा की रफ्तार वाली तेज हवाएं भी चलेंगी. साथ ही तेज बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी संभावना है.
IMD के अनुसार, “Nowcast” सिस्टम की रडार इमेजरी में एक स्पष्ट “Bow Echo” दिखाई दे रहा है. जो गंभीर तूफान का संकेत होता है. विशेषज्ञों ने कहा है कि यह तूफान पहले की तुलना में थोड़ी धीमी गति से आगे बढ़ रहा है. लेकिन इसका प्रभाव व्यापक और शक्तिशाली हो सकता है.
रचना उपाध्यायसीनियर कॉरस्पॉडेंट
हिंदुस्तान टाइम्स में इंटर्नशिप के साथ पत्रकारिता की शुरुआत करने वाली रचना 2015 में Network 18 से जुड़ीं. फिलहाल News 18 टीवी चैनल में सीनियर कॉरस्पॉडेंट के तौर पर काम कर रही हैं. मानवीय सरोकारों से जुड़ी खबरों...और पढ़ें
हिंदुस्तान टाइम्स में इंटर्नशिप के साथ पत्रकारिता की शुरुआत करने वाली रचना 2015 में Network 18 से जुड़ीं. फिलहाल News 18 टीवी चैनल में सीनियर कॉरस्पॉडेंट के तौर पर काम कर रही हैं. मानवीय सरोकारों से जुड़ी खबरों...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi