Last Updated:July 21, 2025, 16:32 IST
Indian Army Agniveer Result 2025: इंडियन आर्मी अग्निवीर रिजल्ट 2025 जारी होने से पहले जानिए चयनित उम्मीदवारों को कितनी सैलरी मिलेगी.

Army Agniveer Result: अग्निवीर की सैलरी हर साल बढ़ेगी
हाइलाइट्स
अग्निवीर भर्ती परीक्षा परिणाम जल्द जारी होने वाला है.सरकारी रिजल्ट joinindianarmy.nic.in पर चेक कर सकते हैं.अग्निवीर की सैलरी हर साल बढ़ेगी.नई दिल्ली (Indian Army Agniveer Result 2025). भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के इच्छुक युवा लिखित परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा परिणाम 2025 जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. अग्निवीर सरकारी रिजल्ट 2025 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर चेक कर सकते हैं. अग्निवीर योजना के तहत 17.5 से 23 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं को 4 साल के लिए सेना में नौकरी का मौका मिलेगा.
भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के लिए युवाओं को कई लेवल की परीक्षा पास करनी होगी. अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया का उद्देश्य केवल रोजगार प्रदान करना ही नहीं, बल्कि युवाओं में अनुशासन और देशभक्ति की भावना को मजबूत करना भी है. चयनित अग्निवीरों को ट्रेनिंग के बाद डिफेंस सेक्टर में योगदान देने का अवसर मिलेगा. सेवा पूरी होने के बाद 25% अग्निवीरों को स्थायी नियुक्ति का लाभ मिल सकता है. इसके अलावा, अनुभव प्रमाण पत्र और सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता भी दी जाएगी.
भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा?
30 जून से 10 जुलाई 2025 के बीच आयोजित कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) में शामिल हुए उम्मीदवार सरकारी रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. सभी अभ्यर्थी भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अग्निवीर रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं. अग्निवीर भर्ती परीक्षा का परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाएगा. इसमें उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम जैसी डिटेल्स मिलेंगी. परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट पास करना होगा.
Indian Agniveer Salary 2025: अग्निवीर को कितनी सैलरी मिलती है?
अग्निवीर की नौकरी 4 सालों की होती है. इसमें हर साल की मासिक सैलरी अलग है. अग्निवीर सैलरी स्ट्रक्चर नीचे समझ सकते हैं-
अग्निवीर को पहले साल में मासिक सैलरी 30,000 रुपये मिलेगी. इसमें से उम्मीदवार को इनहैंड 21,000 रुपये मिलेंगे. बाकी के 9,000 रुपये अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा किए जाएंगे. भारत सरकार इस फंड में अतिरिक्त 9,000 रुपये का योगदान करेगी. नौकरी छोड़ने के बाद यह पूरी राशि उम्मीदवार को एकमुश्त दी जाएगी.
इसके बाद दूसरे साल में अग्निवीर की सैलरी 33,000 रुपये मासिक होगी. इसमें से इनहैंड 23,100 रुपये मिलेंगे.
फिर तीसरे साल में 36,500 रुपये सैलरी मिलेगी. इसमें से अग्निवीर को इनहैंड 25,550 रुपये दिए जाएंगे.
आखिरी यानी चौथे साल में मासिक सैलरी 40,000 रुपये निर्धारित है. लेकिन उसमें से भी इनहैंड 28,000 रुपये ही मिलेंगे.
अग्निवीर भर्ती परीक्षा के जरिए किन पदों पर सरकारी नौकरी मिलेगी?
अग्निवीर भर्ती परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को नीचे बताए गए पदों पर सरकारी नौकरी दी जाएगी.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें