Bangladesh Air Force Plane Crash: बांग्लादेश में चीनी जेट हुआ धुआं-धुआं, स्कूल पर गिरा एयर फोर्स का प्लेन, 19 छात्रों की मौत

6 hours ago

Bangladesh Air Force jet crashes: बांग्लादेश वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान सोमवार दोपहर ढाका के उत्तरी उत्तरा इलाके में एक स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हादसे में 19 छात्रों के मरने की बात कही जा रही है. इसके अलावा कई जख्मी भी हैं. सेना और एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी है. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, बांग्लादेश वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान उत्तरी ढाका के माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के परिसर में जा गिरा. इस भयानक हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन कई और लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है.

बच्चे पढ़ रहे थे तभी हुआ हादसा
हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल में बच्चे और शिक्षक मौजूद थे. टीवी चैनलों पर दिखाए गए वीडिया में दुर्घटना स्थल से आग की लपटें और काला धुआं उठता दिखा. स्थानीय न्यूज चैनल जमुना टीवी के अनुसार, इस हादसे में कम से कम 13 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई स्कूली बच्चे भी शामिल हैं.

मची अफरा तफरी
दमकल अधिकारी लीमा खानम ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हुई है और चार अन्य घायल हैं. हालांकि, घायलों की संख्या और हालत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई.स्कूल में मची अफरा-तफरीजब विमान स्कूल के परिसर में गिरा, तब वहां पढ़ाई चल रही थी. अचानक हुए इस हादसे से बच्चों और शिक्षकों में डर और अफरा-तफरी मच गई है.

बांग्लादेश एयरफोर्स का प्लेन रिहायशी इलाके में गिरा। हादसे में कई लोगों की मौत हुई है, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। राहत और बचाव का काम जारी है। #Bangladesh #Brahmaputra #planecrash #dhaka #Livenews #NewsUpdate #crash #BREAKING #AirForce #BangladeshArmy pic.twitter.com/ggKu3oF7As

— Jyotsna Rawat (Punjab Kesari) (@jyotsnarawat19) July 21, 2025

बचाव कार्य तेज
हादसे की सूचना मिलते ही दमकल और सेना की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. आग पर काबू पाने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम तेजी से शुरू हुआ है. सेना की बचाव टीमें और स्थानीय लोग मिलकर राहत कार्य में जुटे हैं.  घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, बांग्लादेश सेना के जनसंपर्क कार्यालय ने एक संक्षिप्त बयान में पुष्टि की कि गिराया गया F-7 BGI विमान वायु सेना का था. अग्निशमन अधिकारी लीमा खान ने फोन पर बताया कि कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए, हालांकि उन्होंने और कोई जानकारी नहीं दी.

Read Full Article at Source