
बांग्लादेश वायुसेना का एक लड़ाकू विमान ढाका के उत्तरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सेना घायलों को बचाकर अस्पताल पहुंचा रही है।
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक विमान स्कूल से टकराया है और कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन अभी तक उसकी पुष्टि नहीं की गई है कि वह फुटेज उसी हादसे का है या नहीं।
हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक सीनियर अधिकारी ने हादसे की पुष्टि की है।
हालांकि, अभी तक यह नहीं बताया गया है कि दुर्घटना क्यों हुई और कितने लोग घायल या हताहत हुए। इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और राहत-बचाव कार्यों के लिए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) की दो टुकड़ियों को तैनात किया गया है।
खबर अपडेट हो रही है....