Last Updated:November 16, 2025, 19:54 IST
RG Kar मेडिकल कॉलेज रेप और मर्डर केस में तीन महीने बाद भी CBI ने चार्जशीट दाखिल नहीं की. पीड़िता के पिता ने जांच, प्रशासन और चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए हैं.
कोलकाता के आरजीकर रेप मर्डर केस का मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो चुका है.पश्चिम बंगाल के चर्चित आरजीकर मेडिकल कॉलेज रेप और मर्डर केस को तीन महीने बीत चुके हैं लेकिन जांच जस की तस है. डॉक्टर बिटिया के पिता ने फिर सीबीआई और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि निचली अदालत ने स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी, जिसके बाद सीबीआई ने वही पुरानी बातें दोहराईं कि ये एक बड़ी साजिश है और इसी साजिश के तहत संदीप घोष और अभिजीत मंडल की गिरफ्तारी हुई है, लेकिन अभी तक चार्जशीट दाखिल नहीं हुई है. उन्होंने कहा, तीन महीने हो गए, हर बार कहा जाता है चार्जशीट फाइल होगी, लेकिन आज तक नहीं हुई. हमारे पास कई सुराग हैं, लेकिन CBI उन्हें कोर्ट में नहीं रख रही. हमने मांग की है कि इन्हें पेश किया जाए. आखिर देरी क्यों?
पीड़िता के पिता ने इस केस की शुरुआती जांच पर भी सवाल खड़े किए. उनके मुताबिक, ताला थाने की पुलिस को घटना की जानकारी पहले ही मिल चुकी थी लेकिन सही कदम उठाने के बजाय, शरीर को घटना स्थल से हटाकर सेमिनार रूम में ले जाया गया. उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है कि सबूत मिटाने की कोशिश की गई और शुरुआती जांच में लापरवाही नहीं बल्कि संदिग्ध गतिविधि दिखती है.
दुनिया जानती है मेरी बेटी मर चुकी है
उन्होंने कहा, पूरी दुनिया जानती है मेरी बेटी की मौत हो चुकी है… लेकिन चुनाव आयोग को अभी तक नहीं पता. ये दुर्भाग्य है. उन्होंने बताया कि जब अधिकारी SIR फॉर्म भरने आए, तो उन्होंने खुद फॉर्म पर Dead मार्क कर दिया और उनसे सिर्फ साइन करने को कहा. पिता ने कहा, वो अधिकारी खुद कह रहे थे कि उन्हें बुरा लग रहा है… तो सोचिए, हमें कैसा लगता होगा. किससे शिकायत करें? प्रशासन काम नहीं कर रहा, न्याय नहीं मिलता. पीड़िता के पिता का दर्द सिर्फ CBI के रवैये या चुनाव आयोग की गलती तक सीमित नहीं है. वे कहते हैं, हम किससे शिकायत करें? प्रशासन कोई काम नहीं कर रहा. कोई केस में न्याय नहीं मिलता. हम दर-दर भटक रहे हैं. तीन महीने से लड़ रहे हैं, लेकिन आगे बढ़ने के बजाय हम वहीं खड़े हैं.
अगली तारीख 7 जनवरी लेकिन उम्मीद कम
केस की अगली सुनवाई 7 जनवरी 2026 को है लेकिन पीड़िता के पिता कहते हैं, तारीखें मिलती रहती हैं… लेकिन न्याय का कोई भरोसा नहीं. हमने हर दरवाजा खटखटाया, कुछ नहीं बदला. मेरी बेटी मर गई, लेकिन उसका केस अभी भी जिंदा नहीं हुआ है.
क्या है केस?
उत्तर कोलकाता के RG Kar मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर से गैंगरेप के बाद हत्या का मामला पूरे देश में चर्चित हुआ था. यह केस सिर्फ मेडिकल संस्थानों की सुरक्षा नहीं, बल्कि बंगाल की कानून-व्यवस्था और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का बड़ा मुद्दा बन गया. CBI ने शुरू में इसे एक बड़े षड्यंत्र की थ्योरी बताते हुए संदीप घोष और अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया। लेकिन उसके बाद से जांच की गति को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
November 16, 2025, 19:54 IST

3 hours ago
