दुश्मन की चाल चलने से पहले ही उसका अंत तय, कश्मीर में घूम रहा आतंकियों का काल

2 hours ago

Last Updated:November 16, 2025, 22:29 IST

दुश्मन की चाल चलने से पहले ही उसका अंत तय, कश्मीर में घूम रहा आतंकियों का कालजम्मू-कश्मीर में सेना ने सीमा पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है. (पीटीआई)

जम्मू. सेना के उत्तरी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने रविवार को उधमपुर में आतंकवादियों को सीधी चेतावनी दी कि अगर सीमा के इस पार कोई भी खतरा सिर उठाएगा तो उसे कुचल दिया जाएगा. उन्होंने बसंतगढ़ और रामपुर के उन इलाकों का ज़मीनी निरीक्षण किया, जहां पिछले वर्षों में दहशत फैलाने की कई नाकाम कोशिशें हुई थीं. लेफ्टिनेंट जनरल ने आतंकवाद-रोधी ग्रिड की सख़्त समीक्षा करते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि इंडियन आर्मी अब रिएक्ट नहीं, प्री-एम्प्ट करेगी… दुश्मन की चाल चलने से पहले ही उसका अंत कर दिया जाएगा.

उन्होंने सभी रैंकों को हिदायत दी कि अंदरूनी इलाकों में उभरते किसी भी खतरे के खिलाफ “सतर्क रहो, सक्रिय रहो और अगर दुश्मन दिखे – तो उसे खत्म कर दो.” उत्तरी कमान की इस हाई-इंटेंसिटी पहल ने साफ कर दिया है कि घाटी में आतंकवाद का ‘री-एंट्री टिकट’ अब फाड़कर फेंक दिया गया है. और जो भी इस जमीन पर कदम रखकर आग भड़काने की कोशिश करेगा, भारतीय सेना उसे उसी आग में जला देगी.

लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने आतंकवाद-निरोधी ग्रिड की समीक्षा के लिए बसंतगढ़ और रामपुर का दौरा किया. उन्होंने सभी रैंकों से आंतरिक क्षेत्रों में उभरते खतरों के प्रति सतर्क और सक्रिय रहने का आह्वान किया. सेना की उत्तरी कमान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “यात्रा के दौरान उन्होंने सैनिकों से भी बातचीत की और उनके पेशेवराना अंदाज तथा जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद मुक्त रखने की उनकी अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की.”

सैन्य कमांडर ने शनिवार को राजौरी जिले के नौशेरा और बिम्बर गली सेक्टरों का दौरा किया तथा परिचालन तैयारियों की समीक्षा की. सेना ने कहा कि कमांडर ने नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों से बातचीत की और उनके उच्च मनोबल, पेशेवराना रुख और लगातार बेहतर प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने कहा कि उन्हें उन्नत निगरानी प्रणालियों, सटीक मारक क्षमताओं और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार की गई नई संचालनात्मक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई, ताकि सीमा पर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जा सके.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Jammu,Jammu and Kashmir

First Published :

November 16, 2025, 22:29 IST

homenation

दुश्मन की चाल चलने से पहले ही उसका अंत तय, कश्मीर में घूम रहा आतंकियों का काल

Read Full Article at Source