Last Updated:November 16, 2025, 21:42 IST
Jammu Kashmir News: राजौरी के गवर्नमेंट हाईयर सेकंडरी स्कूल घमबीर मुग़लान में प्रिंसिपल पर महिला स्टाफ के साथ अनुचित व्यवहार का आरोप लगा है. CCTV फुटेज वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने प्रिंसिपल सहित पांच कर्मचारियों को तत्काल निलंबित कर दिया. मामले में FIR दर्ज है और 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी गई है. अभिभावकों में सुरक्षा को लेकर गहरा आक्रोश है.
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के GHSS घमबीर मुग़लान में प्रिंसिपल पर महिला स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा. (सांकेतिक फोटो)Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक सरकारी स्कूल से आई घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. जिस प्रिंसिपल पर स्कूल की व्यवस्था, छात्राओं की सुरक्षा और अनुशासन की जिम्मेदारी थी, उसी पर महिला स्टाफ के साथ अनुचित हरकत करने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए CCTV फुटेज ने पूरे इलाके में गुस्सा भड़का दिया है.
फुटेज सामने आने के बाद स्कूल के बाहर अभिभावकों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. कई लोगों ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में वे अपनी बेटियों को स्कूल भेजने में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल समेत पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है और पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
CCTV फुटेज वायरल हुआ, प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
यह मामला गवर्नमेंट हाईयर सेकंडरी स्कूल घमबीर मुगलान, राजौरी से जुड़ा है. सोशल मीडिया पर एक CCTV वीडियो सामने आया जिसमें प्रिंसिपल पर महिला स्टाफ से दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया. वीडियो वायरल होते ही स्थानीय निवासियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई. जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक शर्मा ने मामले को गंभीर मानते हुए प्रिंसिपल सहित कुल पांच कर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया.
कौन-कौन हुए सस्पेंड?
मोहम्मद फारूक – प्रिंसिपल तनवीर अजाज – शिक्षक मंजूर हुसैन – क्लास-IV कर्मचारी मुश्ताक अहमद – क्लास-IV कर्मचारी अन्य एक कर्मचारी- प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाईनिलंबित कर्मचारियों को CEO राजौरी के कार्यालय से संलग्न किया गया है.
FIR दर्ज, पुलिस ने शुरू की पड़ताल
इस घटना से संबंधित FIR नंबर 0102/2025, दिनांक 09.11.2025 को मनजाकोट थाने में पहले ही दर्ज की जा चुकी है. प्रशासन के अनुसार, जांच के दौरान किसी भी तरह का दबाव नहीं होगा और कार्रवाई तथ्यों के आधार पर की जाएगी.
15 दिनों में विस्तृत रिपोर्ट, DC ने दी कड़ी चेतावनी
मुख्य शिक्षा अधिकारी राजौरी को 15 दिन के भीतर पूरी तथ्यात्मक रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया है. DC अभिषेक शर्मा ने कहा, “जिले में छात्राओं और महिला कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी और किसी भी स्तर पर ऐसे मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
लोगों में गुस्सा, स्कूल की छवि पर सवाल
घटना के बाद कई स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. अभिभावकों का कहना है कि यदि प्रिंसिपल ही ऐसी हरकतों में शामिल पाए जाएं, तो स्टाफ और छात्राओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी? स्कूल के बाहर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, हालांकि प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात कर दी है.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 16, 2025, 21:41 IST

3 hours ago
