Last Updated:November 07, 2025, 13:25 IST
राहुल गांधी ने फिर से कथित वोट चोरी पर अपना बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि मेरे आरोपों पर चुनाव आयोग चुप्पी क्यों साधे हुए है. उन्होंने कहा कि कथित वोट चोरी को Z को सबूत साथ दिखाउंगा. बिहार चुनाव में एनडीए और इंडी अलाएंस आमने सामने हैं.
राहुल गांधी ने कथित वोट चोरी को लेकर खोला मोर्चा. नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने फिर से कथित वोट चोरी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा वोट चोरी के सारे प्रूफ युवाओं और जेन Z के सामने रखेंगे. युवाओं के ‘वोट चोरी’ की असलियत दिखाएंगे. गुरुवार को बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बाद राहुल का ये बयान आया.
पहले चरण की वोटिंग के बाद राहुल गांधी ने कहा, ‘हमारे पास ढेर सारा मटेरियल है. हम स्पष्ट दिखाएंगे कि भाजपा ‘चुनाव चोरी’ में माहिर हैं.’ उन्होंने हरियाणा चुनाव को ‘थोक चोरी’ बताते हुए कहा, ‘मैंने प्रेजेंटेशन दिया था कि वहां चुनाव ही नहीं हुआ. चुनाव आयोग ने मेरे आरोपों- फर्जी वोट, फर्जी फोटो- का कोई जवाब नहीं दिया. भाजपा बचाव कर रही, लेकिन मेरी बातों को नकार नहीं रही. मीडिया छोटे उदाहरण लेती है, जैसे ब्राजीलियन महिला की फोटो से वोटिंग.’
राहुल का आरोप
राहुल का आरोप है कि चुनाव आयोग (ECI) वोट चोरी नहीं रोक रहा है, जिसकी वजह से संविधान खतरे में है. राहुल ने आगे कहा, ‘संविधान कहता है ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ और हरियाणा में ‘एक व्यक्ति, कई वोट’ हुआ. यह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात के बाद अब बिहार में दोहराया जाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘इलेक्शन कमीशन और भाजपा संविधान को तोड़ रहे. हरियाणा में 25 लाख फर्जी वोटर पाए गए.’
बिहार चुनाव अपडेट
बिहार के पहले चरण की वोटिंग शांतिपूर्ण रही, 64.66% मतदान राज्य का अब तक का रिकॉर्ड. 18 जिलों की 121 सीटों पर 3.75 करोड़ वोटरों ने हिस्सा लिया. दूसरा चरण 11 नवंबर को, गिनती 14 नवंबर. NDA (भाजपा, JDU, HAMS, LJP-RV) दूसरी बार सत्ता चाहता है, महागठबंधन (कांग्रेस, RJD, वाम, VIP) वापसी की उम्मीद में. जन सुराज ने 200+ सीटों पर डेब्यू किया.
भाजपा का पलवार
राहुल का बयान भाजपा के लिए चुनौती. भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘राहुल हार का रोना रो रहे. ECI स्वतंत्र है.’ कांग्रेस ने कहा, ‘वोट चोरी रोकना हमारा कर्तव्य.’ युवाओं ने राहुल के ट्वीट पर समर्थन दिया- ‘जेन Z जाग गई!’ राहुल ने कहा, ‘हमारी लड़ाई लोकतंत्र बचाने की है.’
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 07, 2025, 13:25 IST

3 hours ago
