Last Updated:October 20, 2025, 17:32 IST
Property Market : देश के प्रॉपर्टी बाजार में बड़ा बदलाव दिख रहा है. 8 प्रमुख शहरों में बिक्री तो घटी हुई दिख रही है, लेकिन कीमत बढ़ने की वजह से वैल्यू में 15 फीसदी का उछाल दिख रहा है.

नई दिल्ली. भारत का प्रॉपर्टी मार्केट बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है. देश के शीर्ष आठ शहरों में चालू कैलेंडर साल की जुलाई-सितंबर की अवधि के दौरान घरों की बिक्री एक फीसदी घटकर 95,547 इकाई रह गई. रियल एस्टेट परामर्श कंपनी प्रॉपटाइगर ने बुधवार को बताया कि यह गिरावट मुख्य रूप से मुंबई, पुणे और दिल्ली-एनसीआर में कम मांग के कारण आई है. प्रॉपटाइगर ने बुधवार को जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए भारत के 8 आवासीय बाजारों के आंकड़े जारी किए हैं.
आंकड़ों के अनुसार, इस कैलेंडर साल की तीसरी तिमाही के दौरान घरों बिक्री घटकर 95,547 इकाई रह गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 96,544 यूनिट थी. हालांकि, बिक्री की मात्रा स्थिर हो गई है, लेकिन प्रॉपटाइगर ने बताया कि तिमाही के दौरान बेची गई संपत्तियों का कुल मूल्य सालाना आधार 14 प्रतिशत बढ़कर 1.52 लाख करोड़ रुपये हो गया. प्रॉपर्टी की बढ़ती कीमतों के कारण भी इसकी बिक्री में गिरावट दिखी है.
मुंबई में सबसे ज्यादा गिरावट
आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए ऑरम प्रॉपटेक के कार्यकारी निदेशक ओंकार एस ने कहा कि भारतीय आवास बाजार स्पष्ट रूप से व्यापक स्तर पर मात्रा आधारित सुधार से एक परिपक्व और सतत मूल्य-आधारित वृद्धि के चरण में प्रवेश कर रहा है. आठ शहरों में से मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में आवास बिक्री जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 22 प्रतिशत घटकर 23,334 इकाई रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 30,010 इकाई थी.
अन्य शहरों में भी बिक्री घटी
प्रॉपटाइगर के अनुसार, पुणे में मकानों की बिक्री 18,004 इकाई से 28 प्रतिशत घटकर 12,990 इकाई रह गई है. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 10,098 इकाई से 21 प्रतिशत घटकर 7,961 इकाई रह गई. अहमदाबाद में भी बिक्री में गिरावट आई जो पिछले साल की 9,352 इकाई से 5 फीसदी घटकर 8,889 इकाई रह गई है.
इन शहरों में बढ़ गई बिक्री
प्रॉपटाइगर के आंकड़ों से पता चला है कि बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में बिक्री में वृद्धि हुई है. बेंगलुरु में, बिक्री 11,160 इकाई से 18 प्रतिशत बढ़कर 13,124 इकाई हो गई. चेन्नई में बिक्री दोगुना से भी ज्यादा होकर 3,560 से 7,862 इकाइयों पर पहुंच गई है. रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों में भी प्रॉपर्टी की कीमतें बढ़ गई हैं, जिसकी वजह से इसकी बिक्री में गिरावट देखी जा रही है. हालांकि, यह भी अनुमान लगाया कि त्योहारी सीजन होने से अक्टूबर-दिसंबर में मकानों की बिक्री बढ़ सकती है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 20, 2025, 17:32 IST