Last Updated:December 19, 2025, 13:14 IST
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक नया फीचर आया है. इस फीचर में देश में पिछले 30 दिनों में सबसे ज्यादा लाइक हुए पोस्ट दिखाए जाते हैं. भारत में पिछले 30 दिनों के टॉप 10 सबसे ज्यादा लाइक वाले ट्वीट्स में 8 पीएम मोदी के हैं, जबकि विपक्ष के किसी नेता का नाम नहीं है. मोदी के ट्वीट्स में पुतिन की भारत यात्रा से जुड़े पोस्ट्स प्रमुख रहे.

नई दिल्ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने एक नई सुविधा पेश की है, जो किसी देश में पिछले महीने के सबसे ज्यादा लाइक वाले ट्वीट्स को दिखाती है. यह फीचर यूजर्स को ‘इंस्पिरेशन’ टैब के तहत उपलब्ध है, जहां वे पिछले 24 घंटे, 7 दिनों या 30 दिनों के आधार पर सबसे ज्यादा लाइक, रीप्लाई और कोट्स वाले पोस्ट्स देख सकते हैं. इसी से एक आंकड़ा निकलकर सामने आया है कि पिछले 30 दिनों में भारत के टॉप 10 सबसे ज्यादा लाइक वाले ट्वीट्स में से 8 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हैं. टॉप 10 में कोई अन्य राजनेता स्थान नहीं बना सका.
यह फीचर एक्स द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया है, जो प्लेटफॉर्म पर यूजर एंगेजमेंट को बेहतर ढंग से समझने में मदद करता है. एक्स के प्रोडक्ट हेड निकिता बियर (Nikita Bier) ने इसे ग्लोबल टाउन स्क्वायर की अखंडता सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण कदम बताया है. भारत जैसे विशाल यूजर बेस वाले देश में यह सुविधा राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर दिशा को समझने में उपयोगी साबित हो रही है. डेटा के अनुसार, भारत में एक्स के लगभग 27 मिलियन मासिक सक्रिय यूजर्स हैं, जो इसे एशिया में जापान के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाजार बनाते हैं.
पीएम मोदी के ट्वीट्स ही चारों तरफ छाए
पीएम मोदी के टॉप ट्वीट्स मुख्य रूप से 4-5 दिसंबर 2025 को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा से जुड़े हैं. सबसे ऊपर का ट्वीट, जिसमें पीएम मोदी ने पुतिन को रूसी भाषा में भगवद्गीता की प्रति भेंट करने का जिक्र किया है, को 67 लाख से अधिक लाइक्स मिले हैं. ट्वीट में लिखा था, “राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में गीता की प्रति भेंट की. गीता की शिक्षाएं दुनिया भर के करोड़ों लोगों को प्रेरित करती हैं.” इस पोस्ट ने न केवल भारत-रूस संबंधों की मजबूती को उजागर किया, बल्कि सांस्कृतिक कूटनीति का भी प्रतीक बन गया.
इसी तरह, तीसरे स्थान पर पुतिन का स्वागत करने वाला ट्वीट 2.14 लाख लाइक्स के साथ है, जबकि चौथा ट्वीट भारत-रूस संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित है, जिसे 2.18 लाख लाइक्स मिले. छठे स्थान पर लोक कल्याण मार्ग पर पुतिन का स्वागत करने वाला पोस्ट 1.79 लाख लाइक्स के साथ शामिल है. ये सभी ट्वीट्स पुतिन की यात्रा के दौरान की घटनाओं पर आधारित हैं.
विपक्ष के किसी नेता का नाम इस लिस्ट में नहीं
महत्वपूर्ण बात यह है कि विपक्षी दलों के किसी नेता का नाम इस सूची में नहीं है. न तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, न राहुल गांधी और न ही अन्य प्रमुख राजनेताओं के ट्वीट्स ने इतना प्रभाव डाला. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह लोकप्रियता नहीं, बल्कि जनसंपर्क, विश्वास और बेजोड़ नेतृत्व है. पीएम मोदी भारत के डिजिटल कम्युनिकेशन पर राज करते हैं.
पीएम मोदी की सोशल मीडिया पर मजबूत पकड़ कोई नई बात नहीं है. 2025 तक उनके एक्स अकाउंट पर 1.09 करोड़ फॉलोअर्स हैं, जो उन्हें दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले विश्व नेता बनाते हैं. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद वे दूसरे स्थान पर हैं. न केवल एक्स, बल्कि फेसबुक पर भी उनके 4.2 करोड़ फॉलोअर्स हैं, जहां वे नियमित रूप से लाइव सेशन और फोटो शेयर करते रहते हैं.
About the Author
मलखान सिंह पिछले 17 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. लगभग 4 साल से News18Hindi के साथ काम कर रहे ...और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 19, 2025, 13:14 IST

1 hour ago
