राज्‍यसभा-लोकसभा में खूब हुआ काम, पर एयर पॉल्‍यूशन पर चर्चा क्‍यों नहीं?

1 hour ago

Last Updated:December 19, 2025, 13:54 IST

Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार 19 दिसंबर 2025 को समाप्‍त हो गया. इस बार राज्‍यसभा में काम करने की उत्‍पादकता 121 तो लोकसभा की प्रोडक्टिविटी 111 फीसद रही. हलांकि, तमाम कोशिशों के बाद भी एयर पॉल्‍यूशन पर चर्चा नहीं हो सकी.

राज्‍यसभा-लोकसभा में खूब हुआ काम, पर एयर पॉल्‍यूशन पर चर्चा क्‍यों नहीं?Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र समाप्‍त हो चुका है. इस बार राज्‍यसभा और लोकसभा का परफॉर्मेंस काफी बेहर रहा. (फोटो: पीटीआई)

Parliament Winter Session: राज्यसभा के 269वें सत्र का शुक्रवार को समापन हो गया. इससे पहले राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन ने सदन को बताया कि इस सत्र में सदन का संसदीय कामकाज बेहतर रहा और सदन की उत्पादकता 121 प्रतिशत रही. उन्होंने बताया कि संपूर्ण रूप से, सदन ने कुल लगभग 92 घंटे कार्य किया और इस सत्र की उत्पादकता 121 प्रतिशत रही. सत्र के समापन पर उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति ने सदन की कार्यवाही, उपलब्धियों और चुनौतियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. दूसरी तरफ लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला ने कहा कि हम 18वीं लोकसभा के छठे सत्र के अंत पर पहुंच चुके हैं. इस अवधि में सदन की 15 बैठकों का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न विधायी और अन्य कार्यों के चलते इस सत्र की उत्पादकता लगभग 111 प्रतिशत रही. हालांकि, एयर पॉल्‍यूशन पर चर्चा नहीं हो सकी. सदन के सदस्‍यों ने शिवराज सिंह चौहान के संबोधन के दौरान हाउस में बिल की प्रतियां फाड़ कर उड़ाने का हवाला देते हुए कहा कि इससे माहौल खराब हो गया है. इसके बाद लोकसभा के स्‍पीकर ओम बिरला ने लोकसभा के शीतकालीन सत्र का समापन कर दिया.

बता दें कि राज्‍यसभा के सभापति के रूप में सीपी राधाकृष्णन का यह पहला सत्र था. उन्होंने कहा कि सदन ने पांच दिनों तक देर तक बैठने या भोजनावकाश छोड़कर काम करने का निर्णय लिया गया, जिससे विधायी और अन्य कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ सके. इस सत्र में शून्यकाल में दिए गए नोटिसों की संख्या अभूतपूर्व रही. राज्यसभा में प्रतिदिन औसतन 84 नोटिस प्राप्त हुए, जो पिछले दो सत्रों की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक है. शून्यकाल में प्रतिदिन औसतन 15 से अधिक मुद्दे उठाए गए, जो पिछले सत्रों की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत अधिक है. इसके अलावा, सत्र के दौरान 58 स्टार्ड प्रश्न, 208 शून्यकाल सबमिशन, 87 स्पेशल मेंशन उठाए गए. राज्यसभा में महत्वपूर्ण बहस हुईं. इनमें ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष और चुनाव सुधार पर चर्चा शामिल है. राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर दो दिनों तक विशेष चर्चा हुई जिसमें 82 सदस्यों ने भाग लिया. चुनाव सुधार पर तीन दिनों तक चली बहस में 57 सदस्यों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए. विधायी कार्यों की बात करें तो सत्र के दौरान सदन ने 8 विधेयक पारित व वापस किए. जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) संशोधन अधिनियम, 2024 से संबंधित सांविधिक संकल्प को भी पारित किया. इसमें कुल 212 सदस्यों ने भाग लिया.

लोकसभा की प्रोडक्टिविटी 111 प्रतिशत

लोकसभा का छठा सत्र शुक्रवार को औपचारिक रूप से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. सत्र की कार्यवाही समाप्ति से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को संबोधित करते हुए इस सत्र की उपलब्धियों, कार्य संस्कृति और सांसदों के सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया. ओम बिरला ने कहा कि हम 18वीं लोकसभा के छठे सत्र के अंत पर पहुंच चुके हैं. इस अवधि में सदन की 15 बैठकों का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न विधायी और अन्य कार्यों के चलते इस सत्र की उत्पादकता लगभग 111 प्रतिशत रही. उन्होंने कहा, ‘माननीय सदस्यगण, अब हम 18वीं लोक लोकसभा के छठे सत्र की समाप्ति की ओर आ गए हैं. इस सत्र में हमने 15 बैठकें कीं. आप सभी के सहयोग से इस सत्र में सभा की उत्पादकता लगभग 111 प्रतिशत रही. इसके लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं.’ अध्यक्ष ने आगे सभी सदस्यों से निवेदन किया कि वे ‘वंदे मातरम’ की धुन के सम्मान में अपने स्थान पर खड़े हों. इसके बाद औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की जाती है.

(इनपुट: IANS)

About the Author

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 19, 2025, 13:54 IST

homenation

राज्‍यसभा-लोकसभा में खूब हुआ काम, पर एयर पॉल्‍यूशन पर चर्चा क्‍यों नहीं?

Read Full Article at Source