1,09,65,247 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, PM मोदी से सीधे बात करने का मौका

1 hour ago

Last Updated:December 19, 2025, 12:39 IST

Pariksha Pe Charcha 2026: परीक्षा पे चर्चा (PPC) 2026 के लिए रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो गए हैं. खास बात यह है कि अभी तक लगभग एक करोड़ 9 लाख 65 हजार 247 से ज्‍यादा रजिस्‍ट्रेशन हो चुके हैं. PPC 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 11 जनवरी 2026 है. पिछले साल परीक्षा पे चर्चा के लिए 3.53 करोड़ आवेदन आए थे जिसके लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी मिला.

1,09,65,247 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, PM मोदी से सीधे बात करने का मौकाnarendra modi, Narendra Modi Govt, Pariksha Pe Charcha 2026: परीक्षा पे चर्चा 2026 का रजिस्‍ट्रेशन शुरू.

Pariksha Pe Charcha 2026: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पॉपुलर प्रोग्राम परीक्षा पे चर्चा (PPC) 2026 का नौवां संस्करण आने वाला है. छात्रों, टीचर्स और पैरेंट्स में जबरदस्त उत्साह है. अब तक एक करोड़ 9 लाख 65 हजार 247 से ज्‍यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. अगर आप भी पीएम मोदी से मिलना चाहते हैं उनसे एग्जाम स्ट्रेस पर सवाल पूछना चाहते हैं या प्रधानमंत्री आवास घूमना चाहते हैं तो जल्दी रजिस्टर कर लीजिए. ये प्रोग्राम एग्जाम को तनाव को दूर करने का अच्‍छा माध्‍यम है.

PPC 2026 Registration date: रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख क्या है?

PPC 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 11 जनवरी 2026 है जो छात्र पीएम मोदी से डायरेक्ट बात करना चाहते हैं या उनके घर जाने का सपना देख रहे हैं वो फटाफट अप्लाई कर लें. स्टूडेंट्स के अलावा टीचर्स और पैरेंट्स भी पार्टिसिपेट कर सकते हैं. देर मत कीजिए क्योंकि रजिस्‍ट्रेशन करने वालों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है.

Pariksha Pe Charcha 2026, Pariksha Pe Charcha 2026 Registration Form: परीक्षा पे चर्चा के लिए कितने रजिस्‍ट्रेशन?

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन बिलकुल सिंपल है और फ्री है.कोई फीस नहीं लगती.बस मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी चाहिए या डिजिलॉकर से भी कर सकते हैं. स्टेप बाय स्टेप ये करें:

1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाएं.
2. होम पेज पर Participate Now बटन पर क्लिक करें.
3. अपनी कैटेगरी चुनें Student (Self Participation), Student (Through Teacher Login), Teacher या Parent.
4. उसके नीचे Click to Participate पर क्लिक करें.
5. अपना नाम, मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालकर रजिस्टर करें.
6. बाकी डिटेल्स भरकर प्रोसेस पूरा कर लें.

PPC 2026 में क्या-क्या खास है?

ये सिर्फ बातचीत नहीं, बल्कि मजेदार एक्टिविटीज का पैकेज है. जैसे एस्से राइटिंग कंपटीशन वगैरह. टॉप 10 स्टूडेंट परफॉर्मर्स को प्रधानमंत्री आवास विजिट करने का गोल्डन चांस मिलेगा. इसके अलावा MyGov की अलग-अलग कंपटीशंस से चुने गए करीब 2500 स्टूडेंट्स, टीचर्स और पैरेंट्स को शिक्षा मंत्रालय से स्पेशल PPC किट मिलेगी.साथ ही पीएम मोदी की मशहूर किताब Exam Warriors पढ़ सकते हैं जिसमें बताया गया है कि पढ़ाई को मजेदार, मतलबपूर्ण और लाइफलॉन्ग कैसे बनाया जाए. NaMo ऐप पर Exam Warriors मॉड्यूल है जहां इंटरैक्टिव कंटेंट है जो स्टूडेंट्स के लिए नहीं, पैरेंट्स और टीचर्स के लिए भी है.

पिछले साल टूटा था रिकॉर्ड

पिछले साल यानी PPC 2025 में 3.53 करोड़ आवेदन आए थे जिसके लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी मिला. इस बार भी नंबर तेजी से बढ़ रहे हैं और ये प्रोग्राम एग्जाम स्ट्रेस कम करने और हेल्दी एजुकेशन को प्रमोट करने का बेस्ट प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है.तो देर न करें.आज ही रजिस्टर करें और एग्जाम वॉरियर बनें. ज्यादा डिटेल्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें.

About the Author

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. न्‍यूज 18 में एजुकेशन, करियर, सक्‍सेस स्‍टोरी की खबरों पर. करीब 15 साल से अधिक मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व ...और पढ़ें

First Published :

December 19, 2025, 11:41 IST

homecareer

1,09,65,247 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, PM मोदी से सीधे बात करने का मौका

Read Full Article at Source