जयपुर: स्कूल के पास भरा था पानी, अचानक फैल गया करंट, छात्र की मौत

4 days ago

Last Updated:July 30, 2025, 10:08 IST

Jaipur : जयपुर में बारिश के कारण भरे पानी में बिजली का करंट दौड़ जाने से एक छात्र की मौत हो गई. हादसे का शिकार हुआ छात्र जालोर का रहने वाला था. हादसे के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश फैल गया है. जयप...और पढ़ें

 स्कूल के पास भरा था पानी, अचानक फैल गया करंट, छात्र की मौतजालोर का विकास कुमार जयपुर पढ़ने आया था लेकिन यहां उसे मौत मिली.

हाइलाइट्स

जयपुर में बारिश से जलभराव और यातायात जाम.बजाज नगर में करंट फैलने से छात्र की मौत.स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.

रोशन शर्मा.

जयपुर. राजधानी जयपुर में पिछले कुछ घंटों से हो रही झमाझम बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. आज सुबह से ही शहर में तेज बारिश का दौर चल रहा है. इसके चलते सड़कों पर जलभराव, यातायात जाम और कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित होने की खबरें सामने आने लग गई हैं. इस बीच मंगलवार को बजाज नगर इलाके में हुए एक दुखद हादसे में करंट फैलने से एक छात्र की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद लोगों में आक्रोश बना हुआ है.

जानकारी के अनुसार यह हादसा जयपुर में बजाज नगर इलाके में केवी स्कूल के पास मंगलवार शाम को हुआ. वहां जालोर निवासी छात्र विकास कुमार पुत्र प्रेम प्रकाश की बिजली के खुले पड़े तारों से फैले करंट की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बारिश के कारण सड़क पर पानी जमा था और उसी दौरान खुले तारों से करंट फैल गया. इससे इसकी चपेट में आने से विकास कुमार की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग और नगर निगम ने खुले तारों और खराब बुनियादी ढांचे पर ध्यान नहीं दिया. इसके कारण यह हादसा हुआ.

प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
स्थानीय निवासियों और प्रभावित लोगों ने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि हर साल बारिश के मौसम में जलभराव और बिजली से संबंधित समस्याएं सामने आती हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता. खुले बिजली के तारों, खराब सड़कों और अपर्याप्त जल निकासी व्यवस्था के कारण हर बारिश में शहरवासियों को परेशानी झेलनी पड़ती है. लोगों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल प्रभाव से बुनियादी ढांचे को सुधारने और खुले तारों को ठीक करने के लिए कदम उठाए.

शहर के कई इलाकों में हुए जाम के हालात
जयपुर में बुधवार को सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण शहर के कई प्रमुख इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. सोडाला, 22 गोदाम, रामबाग, सचिवालय, पानीपेच, कलेक्ट्रेट, रिद्धि सिद्ध चौराहा और अजमेर रोड जैसे क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भरने से भारी जाम के हालात बन गए हैं. राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. द्रव्यवती नदी और शहर के नाले उफान पर हैं. इससे निचले इलाकों में पानी भरने का खतरा बढ़ गया है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि नालों की समय पर सफाई न होने के कारण जल निकासी की व्यवस्था चरमरा गई है.

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

homerajasthan

जयपुर: स्कूल के पास भरा था पानी, अचानक फैल गया करंट, छात्र की मौत

Read Full Article at Source