जब जुबीन का पार्थिव शरीर पहुंचा गुवाहाटी एयरपोर्ट, वीडियो देख पसीज जाएगा दिल

3 weeks ago

Last Updated:September 21, 2025, 15:51 IST

Zubeen Garg Last Rites: गायक जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर गुवाहाटी पहुंचा. एयरपोर्ट से अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. जब उनका पार्थिव शरीर गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंचा तो हर किसी की आंखें नम हो गईं. देखिए दिल पसीजने वाला वीडियो...

जब जुबीन का पार्थिव शरीर पहुंचा गुवाहाटी एयरपोर्ट, वीडियो देख पसीज जाएगा दिलगायक जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंचा, जहां हजारों फैन्स की आंखें नम हो गईं. (फोटो PTI)

Zubeen Garg Last Rites: असम और पूरे उत्तर-पूर्व भारत में अपनी आवाज से खास पहचान बनाने वाले मशहूर गायक जुबीन गर्ग अब इस दुनिया में नहीं रहे. रविवार को उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से गुवाहाटी एयरपोर्ट लाया गया. जैसे ही ताबूत को सुरक्षाबलों की मौजूदगी में बाहर निकाला गया, वहां मौजूद हजारों फैन्स की आंखें नम हो गईं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर किसी का दिल भर आ रहा है.

मालूम हो कि 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग हादसे में जुबीन गर्ग की मौत हो गई थी. अचानक मिली इस दुखद खबर ने उनके चाहने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया. गुवाहाटी पहुंचने के बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए अर्जुन भोगेश्वर बरुआह स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स ले जाया गया. जहां भारी संख्या में लोग अपनी आंखों से उन्हें आखिरी बार देखने पहुंचे.

View this post on Instagram

जुबीन गर्ग सिर्फ एक गायक ही नहीं बल्कि असम की सांस्कृतिक पहचान बन चुके थे. ( फोटो PTI)

सिंगिंग करियर की शुरुआत
जुबीन गर्ग ने 1992 में एक यूथ फेस्टिवल में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अपने संगीत करियर की शुरुआत की थी. उसी साल उनका असमिया एल्बम ‘अनामिका’ लॉन्च हुआ. जल्द ही उन्होंने जापुनोर जुर (1992), जुनाकी मोन (1993), माया (1994) और आशा (1995) जैसे हिट एल्बम दिए. असमिया संगीत जगत में उन्हें ‘गुनगुनाहट के बादशाह’ कहा जाने लगा.

बॉलीवुड में बनाई खास जगह
साल 2006 में फिल्म गैंगस्टर का गाना या अली उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. इस गाने ने उन्हें नेम और फेम दोनों दिलाया और वह GIFA बेस्ट प्लेबैक सिंगर अवार्ड से नवाजे गए. इसके बाद उन्होंने दिल तू ही बता (कृष 3), जीना है (दम मारो दम), क्या राज है (राज 3), अंखियां है या कोई (चांदनी रात), पाकीजा और सपना सारे जैसे कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी.

जब जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर एयरपोर्ट पहुंचा तो हर किसी की आंखे नम हो गई. (फोटो PTI)

असम का गौरव और भारत की शान
जुबीन गर्ग सिर्फ एक गायक ही नहीं बल्कि असम की सांस्कृतिक पहचान बन चुके थे. उनकी लोकप्रियता सिर्फ नॉर्थ ईस्ट तक सीमित नहीं रही, बल्कि पूरे भारत और विदेशों में भी उनकी सुरीली आवाज के करोड़ों प्रशंसक मौजूद हैं.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 21, 2025, 15:51 IST

homenation

जब जुबीन का पार्थिव शरीर पहुंचा गुवाहाटी एयरपोर्ट, वीडियो देख पसीज जाएगा दिल

Read Full Article at Source