Last Updated:September 24, 2025, 19:01 IST
UPI in Qatar : देश की स्वदेशी भुगतान प्रणाली यूपीआई अब अरब देश कतर तक पहुंच चुकी है. वहां के एक बड़े बैंक के साथ इसका करार हुआ है. कतर जाने वाले भारतीयों को अब कैश ले जाने और करेंसी एक्सचेंज की जरूरत नहीं होगी.

नई दिल्ली. सरकार ने देसी भुगतान प्रणाली यूपीआई का विस्तार दुनिया के तमाम देशों तक कर चुकी है. अब इस लिस्ट में कतर का नाम भी शामिल हो गया है. अब भारतीय यात्री कतर में भी यूपीआई के जरिये भुगतान कर सकेंगे. एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने कतर नेशनल बैंक (क्यूएनबी) के साथ मिलकर इस सुविधा की शुरुआत की है. इस पहल के तहत क्यूएनबी से जुड़े दुकानदार और नेटस्टार्स के भुगतान समाधान का इस्तेमाल करने वाली पॉइंट-ऑफ-सेल मशीनों पर यूपीआई क्यूआर कोड से भुगतान किया जा सकेगा.
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने बुधवार को बताया कि ‘कतर ड्यूटी फ्री’ की दुकानें इस सुविधा का इस्तेमाल करने वाले शुरुआती प्रतिष्ठान हैं और धीरे-धीरे यह सुविधा अन्य प्रमुख पर्यटक स्थलों और बाजारों में भी उपलब्ध होगी. कतर आने वाले अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों में भारतीय यात्री दूसरे स्थान पर हैं. नई सुविधा से उन्हें नकदी रखने और मुद्रा बदलने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा.
दोनों देशों को मिलेगा फायदा
एनआईपीएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितेश शुक्ला ने कहा कि यह साझेदारी यूपीआई की वैश्विक स्वीकृति बढ़ाने और एक अंतरराष्ट्रीय भुगतान नेटवर्क बनाने की दिशा में अहम कदम है. एनआईपीएल देश में डिजिटल भुगतान प्रणाली का संचालन करने वाली कंपनी एनपीसीआई की एक अनुषंगी है. क्यूएनबी के समूह मुख्य व्यवसाय अधिकारी यूसुफ महमूद अल-नीमा ने कहा कि इस पहल से भारतीय यात्रियों को सुविधा मिलेगी और कतर के खुदरा एवं पर्यटन क्षेत्र को भी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि इस सुविधा की शुरुआत से स्थानीय व्यापारियों को ज्यादा ग्राहक मिलेंगे और डिजिटल लेनदेन बढ़ेगा.
किन देशों में यूज होता है यूपीआई
भारत सरकार ने यूपीआई सर्विस न सिर्फ अपने देश में बल्कि दुनिया के 9 देशों में भी शुरू कर दिया है. इसमें एशिया के साथ यूरोपीय देश भी शामिल हैं. अब तक जिन देशों में यूपीआई शुरू हुआ है, उनमें यूएई, कतर, फ्रांस, सिंगापुर, भूटान, नेपाल, श्रीलंका और मॉरिशस शामिल हैं. इन देशों में रहने वाले और वहां घूमने जाने वाले भारतीयों को अब न तो करेंसी एक्सचेंज कराने की जरूरत होगी और न ही कैश ले जाने. सीधे अपने मोबाइल ऐप से इन देशों में भी भुगतान कर सकेंगे.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 24, 2025, 19:01 IST