Last Updated:September 21, 2025, 14:27 IST
Medical Officer: मेडिकल अफसर बनने के लिए कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. इनमें सबसे प्रमुख यूपीएससी सीएमएस परीक्षा है, जिसके जरिए केंद्र सरकार के विभागों में चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती होती है.

नई दिल्ली (Medical Officer). कई युवा चिकित्सा के क्षेत्र में अधिकारी बनने का सपना देखते हैं. यह सिर्फ एक प्रोफेशन नहीं, बल्कि सोशल सर्विस और पब्लिक हेल्थ की बेहतरी की दिशा में जरूरी योगदान भी है. मेडिकल अफसर के तौर पर हेल्थ पॉलिसी के लागू होने, मेडिकल रिसर्च और पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होती है. यह पद जिम्मेदारी, सम्मान और स्टेबिलिटी प्रदान करता है. लेकिन मेडिकल अफसर बन पाना आसान नहीं है.
मेडिकल ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहली और सबसे जरूरी योग्यता एमबीबीएस (बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी) की डिग्री है (How to Become Medical Officer). इसके बाद विभिन्न सरकारी और निजी संगठनों द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं पास करनी होती हैं. इन परीक्षाओं में सफल होने के बाद ही अधिकारी स्तर के पदों पर नियुक्ति मिल सकती है. वहीं, भारतीय सेना में मेडिकल अफसर बनने के लिए अलग परीक्षा पास करनी होती है.
Medical Officer Recruitment: मेडिकल अफसर बनने के लिए जरूरी योग्यता
चिकित्सा अधिकारी बनने के लिए सबसे पहली और अनिवार्य योग्यता एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री है. यह साढ़े पांच साल का स्नातक प्रोग्राम है. इसमें 4.5 साल का शैक्षणिक पाठ्यक्रम और 1 साल की अनिवार्य इंटर्नशिप शामिल होती है. एमबीबीएस में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों में न्यूनतम 50% अंक (एससी/एसटी वर्ग के लिए 40%) हासिल करने होते हैं. एमबीबीएस में एडमिशन के लिए नीट यूजी पास करना जरूरी है.
Medical Officer Exam: मेडिकल अफसर बनने के लिए जरूरी परीक्षाएं
एमबीबीएस की डिग्री पूरी करने के बाद उम्मीदवार विभिन्न सरकारी और सशस्त्र बलों के संगठनों में अधिकारी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
1. यूपीएससी सीएमएस (UPSC CMS)
भारत में मेडिकल अफसर बनने के लिए यूपीएससी सीएमएस परीक्षा पास करना जरूरी है. संघ लोक सेवा आयोग की संयुक्त चिकित्सा सेवा (Combined Medical Services) परीक्षा भारत में मेडिकल ऑफिसर्स के लिए सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है. यह परीक्षा दो भागों में होती है:
भाग I: कंप्यूटर आधारित परीक्षा: इसमें 2 पेपर होते हैं, प्रत्येक 250 अंकों का. इसमें सामान्य चिकित्सा, सर्जरी, स्त्री रोग, बाल रोग और निवारक और सामाजिक चिकित्सा जैसे विषय शामिल होते हैं.
भाग II: व्यक्तित्व परीक्षण/साक्षात्कार: जो उम्मीदवार कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सफल होते हैं, उन्हें 100 अंकों के यूपीएससी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
यूपीएससी सीएमएस परीक्षा पास करने वालों को भारतीय रेलवे, दिल्ली नगर निगम और केंद्र सरकार के अन्य संगठनों में चिकित्सा अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाता है.
2. राज्य लोक सेवा आयोग (State Public Service Commission)
लगभग सभी राज्य सरकारें अपने स्वास्थ्य विभागों में मेडिकल ऑफिसर्स की भर्ती के लिए राज्य लोक सेवा आयोग (State PSC) के माध्यम से परीक्षाएं आयोजित करती हैं. इन परीक्षाओं का पैटर्न राज्य के अनुसार अलग हो सकता है, लेकिन आम तौर पर इनमें एक लिखित परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू शामिल होता है.
3. सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (Armed Forces Medical Services – AFMS)
भारतीय सशस्त्र बल (सेना, नौसेना, वायु सेना) में भी मेडिकल ऑफिसर्स की भर्ती की जाती है. इसके लिए एएफएमसी (Armed Forces Medical College) में प्रवेश परीक्षा होती है, जिसके जरिए डॉक्टर सेना में कमीशन अधिकारी बनते हैं. इसके अलावा, एमबीबीएस की डिग्री पूरी करने के बाद भी सीधी भर्ती के जरिए चयन किया जाता है. इसके लिए साक्षात्कार और मेडिकल फिटनेस टेस्ट होता है.
फाइनल सिलेक्शन कैसे होता है?
इन परीक्षाओं में सफल उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट के आधार पर चुना जाता है. फिर उन्हें सरकारी हॉस्पिटल, क्लीनिक और स्वास्थ्य केंद्रों में मेडिकल ऑफिसर के तौर पर नियुक्त किया जाता है. मेडिकल अफसर आगे चलकर सीनियर मेडिकल ऑफिसर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) और स्वास्थ्य सेवा निदेशक (Director of Health Services) जैसे पदों तक पहुंचते हैं.
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...
और पढ़ें
First Published :
September 21, 2025, 14:27 IST