Last Updated:November 13, 2025, 15:28 IST
Supreme Court on Delhi Pollution: दिल्ली की जहरीली हवा पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख दिखाया. जस्टिस पी.एस. नरसिम्हा ने कहा कि प्रदूषण ‘बहुत-बहुत गंभीर’ है और वकीलों को कोर्ट आने की जरूरत नहीं, वे वर्चुअल सुनवाई करें. वहीं कपिल सिब्बल ने जो जवाब दिया वह पढ़ने लायक है. तो पढ़िए कोर्ट में सिब्बल ने क्या जवाब दिया है और सुनवाई के दौरान क्या-क्या हुआ.

Supreme Court on Delhi Pollution: दिल्ली की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है. और अब इसकी गूंज देश की सबसे ऊंची अदालत तक पहुंच चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण पर बेहद सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि “स्थिति बहुत-बहुत गंभीर है.” अदालत ने साफ कहा कि यह प्रदूषण लोगों के शरीर को स्थायी नुकसान पहुंचा सकता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 13, 2025, 15:28 IST

1 hour ago
