कोरोना से बढ़ रहीं मौतें... ठाणे के बाद कर्नाटक में भी एक मरीज की गई जान

4 hours ago

Last Updated:May 24, 2025, 21:22 IST

Coronavirus Case in India: कर्नाटक में कोविड-19 मामलों में वृद्धि हुई है, बेंगलुरु में 32 सक्रिय मामले हैं और एक बुज़ुर्ग महिला की मौत हुई है. मंत्री ने सावधानी बरतने की अपील की है.

कोरोना से बढ़ रहीं मौतें... ठाणे के बाद कर्नाटक में भी एक मरीज की गई जान

कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

कर्नाटक में कोविड-19 मामलों में वृद्धि हुई है.बेंगलुरु में 32 सक्रिय मामले, एक महिला की मौत.सरकार ने कोविड उचित व्यवहार का पालन करने की सलाह दी.

नई दिल्ली. महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस से हुई मौत के बाद ऐसा ही एक और मामला बेंगलुरु से बी आया है, जहां कोविड-19 की वजह से बुज़ुर्ग महिला की मौत हो गई है. पिछले कुछ हफ़्तों में कर्नाटक में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है. राज्य में अब तक 6 ज़िलों में 38 सक्रिय मामलों में से 32 बेंगलुरु में हैं, और 1 महिला की इस बीमारी से मौत हो गई है. कोविड के कारण कई अन्य बीमारियों से पीड़ित वाली 82 वर्षीय महिला की मौत हो गई.

सरकार ने आम जनता को कोविड संबंधी उचित व्यवहार का पालन करने, मास्क पहनने और सैनिटाइज़र का उपयोग करने की सलाह दी है, और ख़ास तौर पर महिलाओं, बच्चों, कमज़ोर प्रतिरक्षा वाले लोगों और सह-रुग्णताओं वाले लोगों से इसका पालन करने के लिए कहा है. स्वास्थ्य विभाग ने गंभीर तेज सांस संबंधी बीमारियों (SARI) से पीड़ित लोगों के लिए कोविड टेस्टिंग अनिवार्य कर दिया है.

कोविड-19 के मामलों में वृद्धि की वजह से लोग घबराएं नहीं
कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में हो रही बढ़ोतरी के बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने शनिवार को लोगों से संयमित रहने और अपनी दैनिक दिनचर्या जारी रखने की अपील की. राव ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “मैं सभी से अपील करता हूं कि वे घबराएं नहीं, क्योंकि जब आप मीडिया में ऐसी खबरें देखते हैं कि कोविड-19 के मामले फिर बढ़ रहे हैं, तो लोग चिंतित हो जाते हैं.” उन्होंने मीडिया से भी स्थिति की सही तस्वीर पेश करने और कोविड-19 बीमारी की गंभीरता को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताने की अपील की, जो पांच साल पहले वैश्विक महामारी बन गई थी.

स्वास्थ्य मंत्री की यह अपील शुक्रवार को उनके विभाग द्वारा जारी एक बयान के मद्देनजर आई, जिसमें कहा गया था कि राज्य में कोविड-19 के 35 मामले सामने आए हैं, जिनमें अकेले बेंगलुरु में 32 आए हैं. मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार सतर्क है और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरती गई हैं. राव ने स्पष्ट किया कि कोविड-19 से संबंधित कोई प्रतिबंध नहीं हैं और लोग स्वतंत्र रूप से कहीं भी आ जा सकते हैं.

ठाणे में कोविड-19 से एक मरीज की मौत
दूसरी ओर, ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे शहर में शनिवार को कोविड-19 से एक मरीज की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के आठ नए मामलों की पुष्टि हुई है. नगर निकाय के मुताबिक, शहर में कोविड-19 के 18 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से केवल एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि अन्य घर पर ही क्वारंटाइन में हैं और उनकी हालत स्थिर बताई गई है. टीएमसी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, गंभीर मधुमेह से पीड़ित 21 वर्षीय एक व्यक्ति की सुबह कलवा स्थित नगर निकाय द्वारा संचालित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में अन्य बीमारियों के कारण मौत हो गई.

अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिरुद्ध मालगांवकर ने बताया कि उसे मधुमेह संबंधी जटिलताओं के कारण बृहस्पतिवार को भर्ती कराया गया था और शुक्रवार रात उसके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के लिए 19 बिस्तरों वाला वार्ड बनाया गया है और यह आरटी-पीसीआर जांच सुविधाओं से लैस है.

स्थिति का आकलन करने के लिए नगर निकाय ने शुक्रवार को एक हाई लेवल रिव्यू मीटिंग की. बैठक के दौरान चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. चेतना नितिल ने बताया, “सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं का पर्याप्त भंडार मौजूद है और कोविड-19 की जांच के लिए जांच किट भी उपलब्ध हैं.” नगर निकाय ने आश्वस्त किया कि स्थिति नियंत्रण में है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Bangalore,Karnataka

homenation

कोरोना से बढ़ रहीं मौतें... ठाणे के बाद कर्नाटक में भी एक मरीज की गई जान

Read Full Article at Source