बस आप शादी के लिए हां करिए... डेटिंग, सगाई और शानदार हनीमून के साथ-साथ लाखों रुपये देगी सरकार

5 hours ago

South Korea Marriage: शादी जिंदगी का एक एहम मौका होता है, इसके लिए हर शख्स खूब मेहनत करता है और पैसा भी जोड़ता है ताकि उसकी शादी अच्छे से हो सके. लेकिन अगर हम कहें कि एक जगह ऐसी है जहां आपको शादी करने के बाद इतना पैसा मिलेगा कि आप मालामाल हो जाएंगे,  तो क्या यकीन करेंगे? शायद नहीं, लेकिन यह सच है. क्योंकि दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां शादी करने के लिए बदले में मोटी रकम मिलती है.

डेटिंग, सगाई हनीमून का खर्च

इस खबर में हम आपको साउथ कोरिया के बारे में बताने जा रहे हैं. यहां पर आपको शादी करने के बदले लाखों रुपये मिलेंगे. दक्षिण कोरिया में इससे पहले सरकार डेटिंग से लेकर सगाई, शादी और हनीमून तक का पूरा खर्च भी उठा रही है. बस सरकार की तरफ से कहा गया है कि आप शादी करें और बच्चा पैदा करें. हालांकि फिर भी टार्गेट हासिल नहीं हो पा रहा है.

12 लाख रुपये देगी सरकार

ऐसे में सरकार ने इस दिक्कत से निपटने के लिए एक नया प्लान तैयार किया है. वहां की सरकार अब लोगों को शादी करने के बदले में पैसे दे रही है. दक्षिण कोरिया के बुसान के एक जिले में अगर कोई जोड़ा उस जिले के जरिए आयोजित मैटचमेकिंग इवेंट में हिस्सा लेकर शादी करता है तो उस जोड़े को सरकार की तरफ से $14,700 (लगभग 12 लाख रुपये) तक दे सकती है.

अधिकारी ने क्या कहा?

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक एक सरकारी अफसर ने बताया,'यह हमारी जनसंख्या नीति का हिस्सा है ताकि हम जन्म दर में गिरावट और क्षेत्रीय जनसंख्या की कमी जैसी समस्याओं से निपट सकें.' इसके अलावा सरकार डेटिंग, सगाई और महंगे हनीमून का खर्च भी उठा रही है.

पैसा क्यों दे रही है सरकार?

इसकी अहम वजह यह है कि दक्षिण कोरिया दुनिया में सबसे कम जन्म दर वाला देश है. कुछ स्थानीय सरकारें बच्चों के जन्म पर सब्सिडी देती थीं ताकि आबादी कम न हो. अब यह नया फैसला उसी दिशा में एक और कदम है. दुनिया में सबसे कम जन्म दर दक्षिण कोरिया की ही है. 2023 में वहां की जन्म दर 0.72 थी, जो 2024 में थोड़ी बढ़कर 0.75 हुई है.

Read Full Article at Source