Rs. 150 में स्पीकर! इस बाजार में मिलती है क्वालिटी गारंटी के साथ, जानिए कहां

5 hours ago

Last Updated:May 24, 2025, 21:21 IST

Gujarat: अमरेली का टावर रोड साउंड सिस्टम खरीदने का सबसे सस्ता और भरोसेमंद ठिकाना बन गया है. यहां 150 रुपये से शुरू होने वाले स्पीकर मिलते हैं.

Rs. 150 में स्पीकर! इस बाजार में मिलती है क्वालिटी गारंटी के साथ, जानिए कहां

सस्ते स्पीकर मार्केट

गुजरात के अमरेली शहर में टावर रोड पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकानों की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. यहां माइक और स्पीकर से जुड़ा सामान सबसे सस्ते दामों में मिल जाता है. इसी वजह से न सिर्फ अमरेली बल्कि आसपास के कई गांवों और शहरों से लोग यहां खरीदारी के लिए पहुंचते हैं. सस्ते दाम और अच्छी क्वालिटी के चलते यह बाजार अब एक पहचान बन चुका है.

स्पीकर की कीमत 150 रुपये से शुरू, क्वालिटी भी जबरदस्त
यहां मिलने वाले स्पीकर 150 रुपये से शुरू होकर 5000 रुपये तक में उपलब्ध हैं. दुकानदार बताते हैं कि इतने सस्ते दामों पर अच्छी क्वालिटी के स्पीकर कहीं और मिलना मुश्किल है. यही वजह है कि ट्रैक्टर, रिक्शा, दुकान या घर के लिए लोग यहां से साउंड सिस्टम खरीदने आते हैं. ग्राहक खुद मानते हैं कि इतनी कम कीमत में बढ़िया आवाज और टिकाऊ स्पीकर मिल जाते हैं.

सावरकुंडला से अमरेली खरीदारी करने पहुंचे भाविकभाई
भाविकभाई सोलंकी, जो सावरकुंडला शहर में रहते हैं, खास तौर पर अपने ट्रैक्टर में साउंड सिस्टम लगवाने के लिए अमरेली आए. उनका कहना है कि टावर रोड की दुकानों पर सबसे सस्ते और बढ़िया स्पीकर मिलते हैं. वे खुद ट्रैक्टर चलाते हैं और साउंड सिस्टम के लिए यहां खरीदारी करने आए हैं.

स्थानीय लोग भी करते हैं भरोसा
अमरेली के रहने वाले वाहिदभाई बताते हैं कि वे अक्सर टावर रोड की दुकानों से खरीदारी करते हैं. यहां थोक और खुदरा दोनों तरह से सामान मिलता है. आसपास के 11 तालुकों से लोग खास तौर पर स्पीकर और माइक के लिए यहां आते हैं. बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट भी यहां मिल जाते हैं, जैसे P-Audio, Ahuja, MP आदि.

मरम्मत की भी पूरी सुविधा, पुराने स्पीकर बन जाते हैं नए
अगर किसी का स्पीकर जल गया हो या खराब हो गया हो, तो उसकी मरम्मत भी अमरेली में हो जाती है. यहां के कारीगर इतने हुनरमंद हैं कि पुराने और खराब हो चुके स्पीकर को फिर से नए जैसा बना देते हैं. इस वजह से भी लोग अमरेली पर भरोसा करते हैं.

राजुला से आए रिक्शा चालक ने खरीदा साउंड सिस्टम
वल्लभभाई सोलंकी, जो राजुला के रहने वाले हैं, हाल ही में अमरेली आए थे और उन्होंने अपने रिक्शा में लगाने के लिए 3000 रुपये का साउंड सिस्टम खरीदा. उनका कहना है कि यहां का साउंड सिस्टम सबसे बढ़िया और टिकाऊ होता है. उन्होंने बताया कि जब भी इलेक्ट्रॉनिक सामान की जरूरत होती है, वे अमरेली का ही रुख करते हैं.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homenation

Rs. 150 में स्पीकर! इस बाजार में मिलती है क्वालिटी गारंटी के साथ, जानिए कहां

Read Full Article at Source