DNA: दुनिया का वो बड़ा देश, जहां खूबसूरत लड़कियों से शादी करने जाते हैं Tourist; सुहागरात के 15 दिन बाद ले लेते तलाक

8 hours ago

DNA Analysis Indonesia Nikah Mutah Marriage: भारत में अक्सर कहा जाता है कि जोड़ियां बनती तो स्वर्ग में हैं, पर शादी का बंधन धरती पर निभाना होता है. हालांकि हर देश और धर्म में शादी को लेकर मानसिकता एक जैसी नहीं होती. दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश में शादी की Expiry सिर्फ 15 दिनों की है और कई बार तो कुछ घंटों में ही निकाह को निपटा दिया जाता है. आज हम इंडोनेशिया में चल रहे निकाह के इसी नैतिक पतन का विश्लेषण करेंगे.

एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशिया में अक्सर मिडिल ईस्ट और खासकर सऊदी अरब से टूरिस्ट आते हैं. वे कुछ दिनों के लिये यहां ठहरते हैं. फिर शादी करते हैं और फिर 15 दिनों में ही वो टूरिस्ट तलाक देकर अपने देश लौट जाता है. इंडोनेशिया के पुनकक इलाके में गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी कुछ पैसों के लिये टूरिस्ट से करवा दी जाती है. 

निकाह मुताह के पैकेज हुए लॉन्च

शादी के इस तरीके के Pleasure Marriage या निकाह मुताह कहा जाता है. शादी के इस तरीके के बारे में आगे बताएंगे. पर ऐसा कहा जाता है कई वर्ष पहले कुछ लोगों ने Tourists के साथ पहली बार स्थानीय लड़कियों की शादी करवाई थी. फिर ये तरीका इतना पापुलर हो गया कि अब वहां पर कई कंपनियों ने इसका पैकेज लॉन्च कर दिया है, जिसमें शादी की तैयारियों के लेकर हर एक खर्च शामिल होता है.

आप अंदाजा लगाइये कि ऐसी शादियां 72 हजार रुपये से लेकर करीब ढाई लाख रुपये दहेज देकर हो रही हैं. ऐसे निकाह कई बार कुछ दिनों या फिर कुछ घंटों तक ही चलते हैं. इंडोनेशिया में पिछले कुछ समय से शॉर्ट टर्म शादी का ये तरीका इतना पॉपुलर हो गया है कि वहां के कई एजेंट्स एक महीने में 25 शादियां तक करवा रहे हैं. 

एजेंट को मिलता है 10 प्रतिशत कमीशन

हर एजेंट को शादी में मिलनेवाले दहेज का करीब 10 फीसदी तक कट मिलता है. यही वजह है कि वहां इसको बढ़ावा दिया जा रहा है. इंडोनेशिया के पुनकक जैसे इलाकों में ज्यादातर लोग एक महीने में करीब 1700 रुपये ही कमा पाते हैं. जबकि इस तरह की एक शादी से 25 गुना ज्यादा पैसा यानी करीब 42 हजार रुपये मिल जाते हैं. ये सारे दावे इंडोनेशिया से आई एक रिपोर्ट में किया गया है.

आप इंडोनेशिया और भारत के बीच निकाह और शादी को लेकर सोच का अंतर समझिये. भारत में लोग मानते हैं कि शादी जन्म-जन्मों का बंधन होता है..पर इंडोनेशिया में निकाह के बाद तलाक किसी 2 मिनट में बनने वाली Maggi जैसा होता है..जो शुरु होते ही खत्म हो जाता है.

15 दिनों के लिए करते हैं शादी, फिर तलाक

बताया जा रहा है कि मिडिल ईस्ट से Tourists की बड़ी संख्या सिर्फ इसी वजह से इंडोनेशिया पहुंचती है. आधिकारिक तौर पर 15 दिनों के लिये पत्नी बनाने का ये तरीका अवैध है. पर इंडोनेशिया की सरकार टूरिज्म से होने वाले आर्थिक फायदों को देखकर ऐसी कुरीतियों को अनदेखा करती रही है.

टूरिज्म से इंडोनेशिया की जीडीपी में लगभग 6 करोड़ 81 हजार करोड़ रुपये आते हैं जो कुल जीडीपी के 5.7 प्रतिशत से भी ज्यादा हैं. वर्ष 2024 में इंडोनेशिया में लगभग 1 करोड़ 40 लाख टूरिस्ट आये और ऐसा अनुमान है कि इन्होंने वहां 89 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किये. वर्ष 2024 में इंडोनेशिया में जितने टूरिस्ट आये उनमें सऊदी अरब छठे स्थान पर था.

अरबी शेखों का बना पसंदीदा ठिकाना

पिछले वर्ष सऊदी अरब से 7 लाख से ज्यादा लोग वहां पहुंचे जो 2023 के मुकाबले एक लाख से भी ज्यादा रहा. तो क्या सऊदी अरब से आने वाले लोगों की संख्या में इस इजाफे की वजह 'निकाह मुताह' है. इंडोनेशिया में सबसे ज्यादा करीब 70 फीसदी टूरिस्ट यानी हर 10 में से 7 पर्यटक जावा आइलैंड पहुंचते हैं. और ये वही इलाका है जहां 15 दिनों वाली शादियां सबसे ज्यादा होती हैं.

इंडोनेशिया के लोग मानते हैं कि विवाह का ये तरीका देह-व्यापार को बढ़ावा देने जैसा है. हालांकि निकाह मुताह का ये तरीका इस्लामिक रीति-रिवाजों के मुताबिक सही है. इसलिये सरकार इसमें दखल नहीं देती. पर वहां भी कई लोग मानते हैं कि इसकी वजह से गरीब और आर्थिक रुप से पिछले परिवारों का फायदा उठाया जा रहा है.

सुन्नियों को पसंद आई शियाओं की प्रथा

निकाह मुताह एक अस्थायी विवाह है, जो शियाओं में मान्य है, लेकिन सुन्नी इस्लाम में इसे अवैध माना जाता है. इसकी शुरुआत इस्लाम के प्रारंभिक दिनों में हुई थी, जब युद्ध या व्यापार के दौरान पुरुष लंबे समय तक घर से दूर रहते थे. ये विवाह एक निश्चित अवधि के लिए होता है. 5, 10 या 15 दिनों की अवधि के बाद, ये विवाह अपने आप ही समाप्त हो जाता है.

आज भी ये प्रथा ईरान और इराक जैसे शिया बहुल देशों में देखी जाती है. पर इंडोनेशिया ने इसे एक नया रूप दे दिया है और अब यह पूरी तरह से एक बिजनेस में बदल गया है.

Read Full Article at Source