अरब सागर से उठा खतरा, समुद्र में गिरा जहरीला ईंधन, जनता को दूर रहने की सलाह

4 hours ago

Last Updated:May 24, 2025, 20:45 IST

अरब सागर से उठा खतरा, समुद्र में गिरा जहरीला ईंधन, जनता को दूर रहने की सलाह

तिरुवनंतपुरम. केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने शनिवार को कहा कि तेल समेत खतरनाक सामग्री केरल तट से दूर अरब सागर में गिर गई है और आम लोग अगर वहां जाएं तो कंटेनरों को न छुएं. केएसडीएमए के सदस्य सचिव शेखर कुरियाकोस ने संवाददाताओं के साथ साझा किए गए एक ‘वॉयस नोट’ में कहा कि समुद्र में खतरनाक सामग्री के गिरने की सूचना तट रक्षक बल से मिली है.

उन्होंने कहा, ”यह संभावना है कि माल, जिसमें कंटेनर और तेल शामिल हैं, किनारे पर बहकर आ सकता है. यदि जनता को ऐसी कोई सामग्री दिखाई दे, तो उसे उसके पास नहीं जाना चाहिए, न ही उसे छूना चाहिए, और तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए.” कुरियाकोस ने यह भी कहा कि तट रक्षक ने पुष्टि की है कि जहाज पर मरीन गैसऑयल (एमजीओ) और अति निम्न सल्फर ईंधन तेल (वीएलएसएफओ) था.

समुद्र में तेल गिरने की घटना समुद्री पर्यावरण और मानव जीवन दोनों के लिए बेहद हानिकारक होती है. इसके प्रमुख नुकसान निम्नलिखित हैं:

समुद्री जीवों को नुकसान
मछलियां, कछुए, समुद्री पक्षी और स्तनधारी जीव (जैसे डॉल्फ़िन, व्हेल) तेल से ढँक जाते हैं, जिससे उनकी त्वचा और पंख प्रभावित होते हैं.
तेल उनके शरीर में विषाक्तता उत्पन्न करता है, जिससे उन्हें श्वसन और भोजन करने में कठिनाई होती है.
अंडों और नवजात जीवों की मृत्यु दर बढ़ जाती है.

प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र का विनाश
कोरल रीफ़, मैंग्रोव, और समुद्री घास के मैदान जैसे नाजुक पारिस्थितिकी तंत्र स्थायी रूप से क्षतिग्रस्त हो सकते हैं.
यह जैव विविधता को कम करता है.

मछली पालन और मत्स्य उद्योग को नुकसान
मछलियों की मौत या पलायन के कारण मछुआरों की आजीविका पर असर पड़ता है.
तेल से प्रदूषित मछलियाँ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती हैं और बाज़ार में नहीं बिकतीं.

पर्यटन उद्योग को नुकसान
समुद्र तटों पर फैला हुआ तेल पर्यटकों को आकर्षित नहीं करता, जिससे पर्यटन पर आधारित अर्थव्यवस्था को हानि होती है.

स्वास्थ्य पर प्रभाव
तेल की गंध और उससे निकलने वाली गैसें मानव स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती हैं: सिरदर्द, आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत आदि.
तेल की सफाई में लगे श्रमिकों को भी त्वचा रोग और अन्य बीमारियों का खतरा होता है.

लंबे समय तक प्रभाव
तेल का असर कई सालों तक बना रह सकता है, खासकर समुद्र की गहराई में और तलछट में फंसा हुआ.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Thiruvananthapuram,Kerala

homenation

अरब सागर से उठा खतरा, समुद्र में गिरा जहरीला ईंधन, जनता को दूर रहने की सलाह

Read Full Article at Source