Last Updated:November 25, 2025, 15:51 IST
Karnataka Lokayukta Raids : कर्नाटक में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई सरकारी अफसरों के ठिकानों पर एक साथ छापे मारे. मैसूरु के रेवेन्यू इंस्पेक्टर रामास्वामी C के घर से कथित तौर पर करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज, नकदी और सोना मिला. धारवाड़, मांड्या, बेंगलुरु, हावेरी और दावणगेरे में भी विभिन्न विभागों के अफसरों पर आय से अधिक संपत्ति की जांच तेज हुई.
कर्नाटक लोकायुक्त ने रेड मारी. नई दिल्ली. कर्नाटक में मंगलवार का दिन सरकारी तंत्र के लिए बड़ा झटका लेकर आया. लोकायुक्त की टीमों ने एक साथ पूरे राज्य में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए कई विभागों के उन कर्मचारियों को निशाने पर लिया, जिन पर आय से अधिक संपत्ति रखने के गंभीर आरोप लंबे समय से लगते रहे थे. यह कार्रवाई उन शिकायतों के बाद तेज की गई, जो जिलों से चुनाव आयोग के SIR प्रक्रिया के दौरान सामने आई थीं.
सबसे चर्चित मामला मैसूरु के हूटगल्लि नगरपालिका के राजस्व निरीक्षक रामास्वामी C से जुड़ा रहा. लोकायुक्त टीमों ने उनके आवास पर तलाशी के दौरान कथित तौर पर कई करोड़ रुपये की संपत्ति के दस्तावेज, नकदी और सोना बरामद किया. लोकायुक्त की टीम को शुरुआती जांच के बाद शक है कि उनकी घोषित आय और बरामद संपत्तियों के बीच बड़ा अंतर है.
SIR प्रक्रिया के तहत जो शिकायतें पिछले कुछ महीनों से सामने आ रही थीं, उसी क्रम में इस बार जिन अफसरों के यहां छापेमारी की गई उनमें मांड्या नगर पालिका के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पुट्टास्वामी C, बीदर स्थित अपर कृष्णा प्रोजेक्ट के मुख्य इंजीनियर प्रेम सिंह, धारवाड़ कर्नाटक विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर सुबाश चंद्र, हुयलगोल के वरिष्ठ पशु चिकित्सा परीक्षक सतीश, हावेरी (दावणगेरे) प्रोजेक्ट निदेशक कार्यालय के कार्यपालक अभियंता शेखप्पा, बेंगलुरु इलेक्ट्रॉनिक सिटी RTO के कार्यालय अधीक्षक कुमारस्वामी P, शिवमोग्गा APMC से जुड़े FDA लक्ष्मीपथी C N, दावणगेरे के सहायक निदेशक प्रभु J, और मडिकेरी PWD के सहायक कार्यपालक अभियंता गिरीश D M शामिल हैं.
इन अफसरों पर आरोप है कि कई सालों से उन्होंने पद का दुरुपयोग करते हुए जमीन-जायदाद, कीमती दस्तावेज और अन्य संसाधनों के माध्यम से बेहिसाब दौलत इकट्ठा की. लोकायुक्त की शुरुआती जांच के मुताबिक अब इन संपत्तियों के स्रोतों की गहन पड़ताल की जाएगी. एक अलग कार्रवाई में लोकायुक्त टीमों ने कर्नाटक विश्वविद्यालय, धारवाड़ के प्रोफेसर सुबासचंद्र नटिकार के घर, ऑफिस और कोप्पल जिले के तालिकोटे स्थित उनके निजी आवास पर भी तलाशी ली. यह छापेमारी लोकायुक्त SP सिद्धलिंगप्पा के नेतृत्व में हुई. आरोप है कि प्रोफेसर ने अपने पद का फायदा उठाकर अनुचित तरीकों से संपत्तियां जमा कीं. लोकायुक्त की यह सक्रियता नई नहीं है. इससे पहले जुलाई में भी हासन, चिक्कबल्लापुर, चित्रदुर्ग और बेंगलुरु में पांच सरकारी कर्मचारियों पर एक साथ छापे पड़े थे.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 25, 2025, 15:51 IST

1 hour ago
