Last Updated:November 25, 2025, 14:35 IST
ऊना में आशु पुरी हत्याकांड के बाद पुलिस ने अवैध खनन, हथियार और शराब पर सख्ती बढ़ाई है. तीन आरोपी गिरफ्तार, छह की तलाश जारी. सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.
R_HP_PANNC0325_UNA_601_25NOV_SP_PRESS_CONF_AMITSHRMA_PKGऊना. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में युवा कांग्रेस नेता आशु पुरी हत्याकांड को लेकर पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. पूरे मामले में अवैध खनन के आरोपों के बाद रात को रेत बजरी के ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगी है. वहीं, ऊना में 10 बजे के बाद शराब के ठेके भी नहीं खुलेंगे. अहम बात है कि इस मामले में होटल की बाहर की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे दो गुटों में झड़प के बाद गोलियां चलाई गई थी.
दरअसल, ऊना जिला मुख्यालय के साथ लगते लालसिंगी में कांग्रेस नेता की हत्या के बाद प्रशासन और पुलिस की नींद टूटी है. एसपी अमित यादव ने स्पष्ट किया है कि कानून का उल्लंघन किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
गोलीकांड में अवैध हथियार, शराब और खनन की भूमिका सामने आने के बाद तीनों क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है. लाइसेंसी हथियारों को जमा कराने से लेकर शराब विक्रय पर समयबद्ध पाबंदियां और अवैध खनन पर पूर्ण रोक तक, प्रशासन ने अपराध नियंत्रण की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. इन कदमों से जिला पुलिस का संदेश स्पष्ट है कि अब जिले में अपराध और अव्यवस्था को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा.
मंगलवार को पत्रकार वार्ता में एसपी अमित यादव ने बताया कि 26 नवंबर तक सभी लाइसेंसी हथियार पुलिस स्टेशन या अधिकृत केंद्र में जमा करवाना अनिवार्य किया गया है, जिसके बाद लाइसेंसों की समीक्षा की जाएगी. शराब विक्रय को नियंत्रित करने के लिए रात 10 बजे के बाद सभी ठेके, बार, क्लब व रेस्टोरेंट बंद करने के निर्देश दिए गए हैं तथा पुलिस को इस दिशा में सफलता भी मिली है. वहीं अवैध खनन की भूमिका सामने आने के बाद सम भद्रा नदी में खनन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. स्टोन क्रशर सामग्री की ढुलाई केवल सुबह 6 से शाम 5 बजे तक ही अनुमति होगी. इसके उल्लंघन पर सीधी एफआईआर दर्ज की जाएगी. पुलिस ने सोमवार रात पांच मामले दर्ज भी कर लिए हैं.
अब तक तीन गिरफ्तार, छह आरोपियों की तलाश
उन्होंने कहा कि इस जघन्य गोलीकांड मामले में पुलिस ने मर्डर के आरोपी तीनों लोगों को काबू कर लिया है जिनमें से एक रिमांड पर चल रहा है जबकि जीजा साले की नाजुक हालत के चलते चंडीगढ़ से पीजीआई में उपचार जारी है. जबकि दूसरे पक्ष की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जो केस रजिस्टर किया था, उसमें अब अटेंप्ट टू मर्डर का भी चार्ज जोड़ दिया गया है. एसपी ने बताया कि स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन करते हुए हत्या के आरोप के सभी 6 आरोपियों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इन सभी आरोपियों की लोकेशन को ट्रेस करने का काम जारी है ताकि इन्हें जल्द सलाखों के पीछे धकेला जा सके.
घटना की सीसीटीवी फुटेज भी आई सामने
गौरतलब है कि होटल के बाहर हुए हत्याकांड की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. हालांकि, डीसी ऊना ने इस फुटेज को किसी भी प्लेटफॉर्म पर चलाने पर रोक लगाई है. वीडियो में दो गुटों में लड़ाई और फिर गोलियां मारने की घटना कैद हुई है. इस दौरान तलवार से भी वार किया गया है. उधर, सोमवार को शिमला में डीसी ऊना जतिन लाल ने सीएम सुक्खू को जिले के हालात के बारे में जानकारी दी है.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Una,Una,Himachal Pradesh
First Published :
November 25, 2025, 14:34 IST

1 hour ago
