Last Updated:November 25, 2025, 14:16 IST
Sonipat Thar Accident: सोनीपत जिले में शादी समारोह से घर लौट रहे दो भाइयों को मारी तेज रफ्तार थार ने टक्कर, एक की मौके पर ही मौत तो दूसरा जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा है जंग. सोनीपत सिटी गोहाना थाना पुलिस में थार को लिया कब्जे में. पुलिस कर रही है हादसे की गंभीरता से जांच.
R_hr_accident _newsसोनीपत. हरियाणा के सोनीपत जिले में गोहाना में महम रोड पर एक निजी गार्डन में शादी समारोह चल रहा था तो गांव गगैसर के रहने वाले दो भाई रोहित और अरुण भी शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे लेकिन जब वो दोनों गार्डन से निकल कर कुछ ही दूरी पर पहुंचे तो एक तेज रफ्तार थार ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी.
इस हादसे में एक भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना की सूचना मिलने के बाद गोहाना सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया तो अब एक निजी अस्पताल में दूसरे भाई का ईलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव गैंगेसर के रहने वाले रोहित और अरुण गोहाना में महम रोड पर स्थित एक निजी गार्डन में शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे और शादी समारोह में शिरकत करने के बाद जब रोहित और अरुण बाहर निकले और कुछ ही दूरी पर उनकी बाइक खड़ी थी तो दोनों बाइक की तरफ निकले तो एक तेज रफ्तार थार ने दोनों को टक्कर मार दी और इस हादसे में रोहित की मौके पर मौत हो गई और अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया, हादसे की सूचना मिलने के बाद सोनीपत गोहाना सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और थार को कब्जे में लिया लेकिन थार चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.
सोनीपत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया है जबकि घायल युवक अरुण अभी भी एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है तो उनके पैतृक गांव में मातम का माहौल बन गया है, पुलिस ने थार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Sonipat,Sonipat,Haryana
First Published :
November 25, 2025, 14:16 IST

1 hour ago
