Last Updated:November 25, 2025, 10:24 IST
Jaipur News : NWR एक बार फिर अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए कमाई के नए कीर्तिमान बनाने जा रहा है. अलग अलग आय के साधनों से उत्तर पश्चचिम रेलवे ने मार्च आने से पहले ही पिछले साल के अपने ही राजस्व के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अक्टूबर महीने तक कमाई का आकंड़ा 5 हजार करोड़ के करीब पहुंच चुका है.
उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) को इस बार अक्टूबर माह तक ही 4780 करोड़ रुपये की कमाई हो गई है. जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) में नोट बरस रहे हैं. इस साल NWR ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. NWR ने इस बार वित्त वर्ष खत्म होने से पहले ही अपनी पिछली साल की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. NWR को इस बार अक्टूबर माह तक ही 4780 करोड़ रुपये की कमाई हो गई है. यह पिछले साले की तुलना में अब तक 3 प्रतिशत की ग्रोथ ले चुकी है. मार्च 2026 तक राजस्व प्रतिशत और बढ़ेगा. NWR को केवल अगस्त 2025 तक यात्रीभार से 335 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय हुई. यह अपने आप में रिकॉर्ड है.
NWR के CPRO कैप्टन शशि किरण के अनुसार NWR को यात्री सेवाओं से राजस्व में जबर्दस्त बढ़ोतरी मिली है. इनमें आरक्षित टिकट से आय में 3.65 फीसदी और अनारक्षित टिकट से 5.58 प्रतिशत की ग्रोथ मिली है. NWR ने वित्त वर्ष 2025-26 में अक्टूबर महीने तक रेवेन्यू का नया रिकॉर्ड खड़ा कर दिया है. अक्टूबर महीने के अंत तक NWR ने 4780 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त किया है. NWR को यह इनकम अलग अलग मदों से हुई है. उम्मीद है कि मार्च 2026 के अंत तक यह आंकड़ा 5 हजार करोड़ रुपये को पार कर जाएगा.
व्यापारियों के साथ बढ़ाए गए संवाद का है कमाल
कैप्टन शशि किरण के मुताबिक NWR ने अपने चारों मंडल के तहत बनाए गए बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट्स के जरिए व्यापारियों के साथ संवाद बढ़ाया है. इससे व्यापारियों ने अपने माल को दूसरे राज्यों तक पहुंचाने के लिए सड़क मार्ग की जगह रेलमार्ग को चुना. इससे रेलवे को मालभाड़ा और पार्सल से बड़ी आय होने लगी है. इसमें वृद्धि जारी है. माल ढुलाई के अलावा रिजर्व टिकटों की बिक्री में भी 3.65 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं अनरिजर्व टिकटों की आय में 5.58 फीसद की बढ़ोतरी हुई है.
यात्री भार पिछले साल के मुकाबले इस बार 40 लाख ज्यादा रहा
NWR में यात्री भार पिछले साल के मुकाबले इस बार 40 लाख ज्यादा रहा है. टिकट चेकिंग में 18.64 फीसदी, अन्य कोचिंग आय 4.90 फीसदी और पार्किंग तथा विज्ञापन आय में लगभग 12 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई. NWR जोन को यात्रियों से पिछले साल के मुकाबले कहीं अधिक आय हुई है. दुर्गा पूजा, छठ पूजा, दिवाली और परीक्षाओं के दौरान स्पेशल ट्रेनें चलाने और विभिन्न ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी ने यात्री आय का ग्राफ कहीं से कहीं पहुंचा दिया. फिलहाल NWR को उम्मीद है कि आने वाले मार्च तक वो देश के सभी रेलवे जोन को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाएगा.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...
और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 25, 2025, 10:17 IST

1 hour ago
