'ज़ुबीन गर्ग की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि हत्या थी', CM हिमंत का खुलासा

1 hour ago

Last Updated:November 25, 2025, 14:10 IST

Zubeen Garg Death: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने विधानसभा में कहा कि गायक ज़ुबिन गर्ग की मौत हादसा नहीं, बल्कि साफ तौर पर हत्या है. ज़ुबिन की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मौत हुई थी. इस मामले की जांच कर रही आयोग ने गवाहियां और सबूत जुटाने की समय सीमा बढ़ाकर 12 दिसंबर कर दी है.

'ज़ुबीन गर्ग की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि हत्या थी', CM हिमंत का खुलासासीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने विधानसभा मेें कहा कि ज़ुबिन गर्ग की हत्या की गई थी.

असम विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन गायक ज़ुबिन गर्ग की मौत का मुद्दा गरमा गया. विपक्ष ने इस पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव लाया, जिसे स्पीकर ने मंजूरी दे दी. इसके बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ऐसा बयान दिया, जिसने पूरे सदन का माहौल बदल दिया.

मुख्यमंत्री बोले- “यह हादसा नहीं, हत्या है”
बहस के दौरान मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि ज़ुबिन गर्ग की मौत किसी सामान्य दुर्घटना से नहीं हुई. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह न तो किसी लापरवाही का मामला है, न किसी आपराधिक साज़िश यानी प्लान बनाई हुई घटना का. उनके अनुसार यह एक “सीधी हत्या” है. उन्होंने विधानसभा में दिया अपना पूरा बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया.

असम में विपक्ष के बेहूदा बयानों को सुनकर ऐसा लगता है कि अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेकने के चक्कर में ये लोग ज़ुबिन गर्ग के हत्यारों की ही वकालत कर रहे हैं। इनकी निगाहें कहीं और हैं और निशाने कहीं और।#BelovedZubeen pic.twitter.com/eZDpwDY7gR

जानकारी के मुताबिक, 52 साल के ज़ुबिन गर्ग की 19 सितम्बर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मौत हो गई थी. तब इसे एक दुखद हादसा बताया गया था, लेकिन अब मुख्यमंत्री के बयान के बाद मामला नया मोड़ लेता दिख रहा है.

जांच आयोग की समय सीमा बढ़ी
ज़ुबिन की मौत की जांच के लिए असम सरकार ने एक सदस्यीय आयोग बनाया है, जिसकी अगुवाई गौहाटी हाई कोर्ट के जज जस्टिस सौमित्र कर रहे हैं. यह आयोग 3 नवम्बर से लोगों के बयान और कागज इकट्ठा कर रहा है.

पहले आयोग को अपनी रिपोर्ट 21 नवम्बर तक देनी थी, लेकिन अब सबूत जमा करने और गवाहियों की रिकॉर्डिंग की समय सीमा बढ़ाकर 12 दिसम्बर कर दी गई है.

आयोग को क्या-क्या जांचना है
आयोग का काम सिर्फ घटना की सतही जांच करना नहीं है. उसे ज़ुबिन की मौत से पहले और बाद की हर कड़ी जोड़नी है. यह देखना है कि कहीं किसी ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई, कोई लापरवाही तो नहीं हुई.

साथ ही यह भी जांच करनी है कि कोई बाहरी व्यक्ति, कोई गलत मंशा, कोई प्लान, या कोई ऐसा कदम तो नहीं था जिसने इस घटना को प्रभावित किया हो. यानी आयोग को यह स्पष्ट करना है कि मौत के पीछे कोई छुपा हुआ पहलू या साज़िश तो नहीं थी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 25, 2025, 13:56 IST

homenation

'ज़ुबीन गर्ग की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि हत्या थी', CM हिमंत का खुलासा

Read Full Article at Source