Last Updated:November 25, 2025, 16:08 IST
कर्नाटक में सीएम पद पर पेच फंसता ही जा रहा है. एक ओर डीके शिवकुमार सीक्रेट डील की बात कर रहे हैं, तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कांग्रेस को अल्टीमेटम दे दिया है. साफ कहा है कि हाईकमान को जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गेंद कांग्रेस की ओर उछाल दी है.कर्नाटक में कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान एक बार फिर सुर्खियों में है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को साफ कहा कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन पर चल रही अटकलों को खत्म करने का फैसला अब कांग्रेस हाईकमान को लेना होगा. उनके इस बयान ने नए सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या सिद्धारमैया ने खुद कांग्रेस को एक मुश्किल परिस्थिति में डाल दिया है? इस बीच डीके शिवकुमार कह रहे कि जो सीक्रेट बातें 6-7 लोगों के बीच हो रही है, उसकी जानकारी सब तक कैसे पहुंची. मैं तो कुछ भी नहीं बता रहा हूं.
पिछले कई हफ्तों से यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि अपने कार्यकाल के ढाई साल पूरे करने के बाद सिद्धारमैया को बदला जा सकता है. हालांकि पार्टी प्रभारी रणदीप सुरजेवाला पहले ही इन अटकलों को झूठा बता चुके हैं, लेकिन घटनाक्रम थमता नहीं दिख रहा. इसी बीच डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के समर्थक विधायकों ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की, जिसके बाद नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट और तेज हो गई. सिद्धारमैया और शिवकुमार दोनों कह रहे हैं कि हाईकमान जो फैसला करेगा, वही मान्य होगा. लेकिन जमीन पर संकेत कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं.
सिद्धारमैया कर रहे किस फेरबदल की बातें
सिद्धारमैया ने इस विवाद को अनावश्यक बहस बताते हुए कहा कि कैबिनेट में फेरबदल के चलते ही ऐसी चर्चाएं बढ़ी हैं. फिलहाल कर्नाटक में 34 में से दो मंत्री पद खाली हैं, जिनकी भरपाई को लेकर केंद्रीय नेतृत्व निर्णय लेगा. उधर कई नेता खुले तौर पर मुख्यमंत्री पद की दौड़ का दावा कर चुके हैं. मंत्री शिवानंद पाटिल ने कहा, सीएम बनने की इच्छा में क्या गलत है? वहीं गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने भी साफ किया, मैं हमेशा इस रेस में रहा हूं. मौका मिला तो विचार करूंगा. सुरजेवाला ने भी पार्टी नेताओं को चेतावनी दी है कि वे नेतृत्व को लेकर ‘अनावश्यक बयानबाजी’ न करें.
शिवकुमार ने क्या कहा?
इन सबके बीच, डीके शिवकुमार का एक बयान नई चर्चा का केंद्र है. उन्होंने कहा, यह मामला हमारे पांच-छह लोगों के बीच की सीक्रेट बात है. मैं इसे उजागर नहीं करूंगा. उनके इस बयान ने यह सवाल और गहरा दिया है कि क्या कांग्रेस में पर्दे के पीछे सत्ता-संतुलन पर कोई बड़ी डील चल रही है? वहीं बीजेपी अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने कहा कि पार्टी को कांग्रेस की लड़ाई से कोई मतलब नहीं. किसे सीएम बनना है, हमें फर्क नहीं पड़ता. सरकार किसानों की समस्या सुलझाए, बस यही हमारी मांग है. कुल मिलाकर, कर्नाटक कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा, और हाईकमान पर दबाव लगातार बढ़ रहा है कि वह साफ-साफ फैसला करे.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 25, 2025, 16:08 IST

2 hours ago
