Last Updated:November 17, 2025, 10:46 IST
Crime News: भावनगर में शादी से एक घंटे पहले युवक ने अपनी मंगेतर की हत्या कर दी. दोनों डेढ़ साल से साथ रह रहे थे और उसी रात शादी होनी थी. साड़ी और पैसों को लेकर झगड़ा हुआ और गुस्से में युवक ने लोहे की पाइप से हमला कर दिया. पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपी की तलाश जारी है.
मंगेतर ने शादी से कुछ घंटे पहले ही दुल्हन को मार डाला.गुजरात के भावनगर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हिला दिया. यहां एक महिला की मौत उसके ही मंगेतर के हाथों हो गई. यह सब उस समय हुआ जब दोनों की शादी होने में सिर्फ एक घंटा बाकी था.
डेढ़ साल से साथ रह रहा था
पुलिस के मुताबिक सज्जन बरैया और सोनी हिम्मत राठौड़ पिछले एक से डेढ़ साल से साथ रह रहे थे. दोनों की सगाई हो चुकी थी. घर वालों की नाराजगी के बावजूद दोनों ने साथ रहने और शादी करने का फैसला किया था. शादी की तारीख तय थी और शनिवार रात उनकी शादी होनी थी. ज्यादातर रस्में भी पूरी कर ली गई थीं.
साड़ी और पैसों को लेकर बहस
शादी से कुछ देर पहले ही दोनों के बीच घर में किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. यह बहस एक साड़ी और पैसों को लेकर थी. शुरुआत में मामला सामान्य था, लेकिन धीरे धीरे बात इतनी बढ़ गई कि माहौल तनावपूर्ण हो गया.
गुस्से में आया और कर बैठा हमला
पुलिस का कहना है कि बहस के दौरान सज्जन का गुस्सा काबू से बाहर हो गया. आरोप है कि उसने पहले लोहे की पाइप से सोनी पर हमला किया और फिर उसका सिर दीवार से दे मारा. गंभीर चोटों की वजह से सोनी की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद सज्जन ने घर में तोड़फोड़ की और वहां से भाग निकला.
मौके पर पहुंची पुलिस
पड़ोसियों ने शोर सुनकर पुलिस को जानकारी दी. टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घर की हालत देखकर चौंक गई. सोनी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने कहा कि दोनों परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे, लेकिन जोड़े ने अपनी मर्जी से साथ रहने का रास्ता चुना था.
शादी वाले दिन ही पड़ोसी से झगड़ा
मामले में एक और बात सामने आई है. उसी दिन सज्जन की एक पड़ोसी से भी कहासुनी हुई थी. इसकी शिकायत भी पुलिस में दर्ज हुई है. अब हत्या के इस मामले में अलग से FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना के समय घर में और कौन कौन मौजूद था और झगड़ा किस तरह बढ़ा. फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है.
Location :
Bhavnagar,Gujarat
First Published :
November 17, 2025, 10:46 IST

3 hours ago
