उत्तर प्रदेश का शख्स पहुंचा भारत-पाक बॉर्डर पर, पाकिस्तान जाने की फिराक में था

1 hour ago

Last Updated:November 17, 2025, 12:49 IST

Jaisalmer News : भारत-पाक बॉर्डर पर एक बार फिर से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने एक संदिग्ध शख्स को पकड़ा है. पकड़ा गया शख्स उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. वह पाकिस्तान जाने की फिराक में था. लेकिन उससे पहले ही बीएसएफ की उस पर नजर पड़ गई और उसे दबोच लिया गया. जांच एजेंसियां अब उसके मंसूबों का पता लगाने में जुटी है.

उत्तर प्रदेश का शख्स पहुंचा भारत-पाक बॉर्डर पर, पाकिस्तान जाने की फिराक में थाभारत-पाक बॉर्डर पर पकड़ा गया युवक उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुरा का रहने वाला है.

जैसलमेर. भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्धों और पाक जासूसों के पकड़े जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. बॉर्डर एरिया में एक बार फिर से जैसलमेर जिले में एक और संदिग्ध युवक को पकड़ा गया है. उसे मोहनगढ़ थाना इलाके में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पकड़ा है. वह पाकिस्तान जाने की फिराक में था. उससे पूछताछ की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियां इस बात का पता लगाने की जुटी है कि वह आखिरकार यहां पहुंचा कैसे? उसका मकसद क्या था? अब उससे संयुक्त रूप से जांच एजेंसियों की ओर से पूछताछ की जाएगी.

जानकारी के अनुसार BSF की 38वीं बटालियन की पेट्रोलिंग टीम ने रविवार को 192 आरडी नहरी क्षेत्र के पास घूम रहे एक युवक को संदिग्ध हरकतों के चलते रोका. उसके बाद उससे पूछताछ की. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि पकड़ा गया युवक पाकिस्तान जाने की फिराक में था. उसकी पहचान पंकज कश्यप (21) के रूप में हुई है. वह उत्तर प्रदेश का शाहजहांपुर का रहने वाला है.

शख्स का बैकग्राउंड का खंगाला जा रहा है
बीएसएफ ने उसे आगे की कार्रवाई के लिए PTM थाना पुलिस को सौंप दिया. पुलिस का कहना है संदिग्ध युवक से आज JIC (Join Interrogation Centre) में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विस्तृत पूछताछ की जाएगी. इलाके की संवेदनशीलता को देखते हुए विभिन्न खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां भी इस पूछताछ में शामिल होंगी. शख्स का बैकग्राउंड का खंगाला जा रहा है. पता लगाया जा रहा है कि क्या युवक का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड है या नहीं.

बाड़मेर में भी कई बार संदिग्धों को पकड़ा जा चुका है
जैसलमेर जैसी संवेदनशील सीमा पर इस तरह के मामलों को लेकर सुरक्षा बलों ने गश्त और भी बढ़ा दी है. सीमा क्षेत्र में किसी भी अज्ञात व्यक्ति की आवाजाही पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. बॉर्डर इलाके में केवल जैसलमेर ही नहीं बल्कि इससे सटे बाड़मेर में भी कई बार संदिग्धों को पकड़ा जा चुका है. इससे पहले जैसलमेर जिले कई पाक जासूसों को पकड़ा जा चुका है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां यहां बेहद हाई अलर्ट मोड पर है. खासकर ऑपरेशन सिंदूर के बाद.

Sandeep Rathore

संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...और पढ़ें

संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...

और पढ़ें

Location :

Jaisalmer,Jaisalmer,Rajasthan

First Published :

November 17, 2025, 12:49 IST

homerajasthan

उत्तर प्रदेश का शख्स पहुंचा भारत-पाक बॉर्डर पर, पाकिस्तान जाने की फिराक में था

Read Full Article at Source