एटीएम का कैंसिल बटन दो बार दबाने पर क्या होगा? 100 में 99 को नहीं है पता

2 hours ago

Last Updated:November 17, 2025, 11:36 IST

ATM Viral News : यूपीआई ने भले ही मार्केट पर कितना भी कब्‍जा कर लिया हो, लेकिन एटीएम से पैसे निकालने की जरूरत आज भी पड़ती ही है. आप भी अक्‍सर एटीएम से पैसे निकालने जाते ही होंगे, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि अगर आपने एटीएम का कैंसिल बटन दो बार दबा दिया तो क्‍या होगा. सोशल मीडिया पर इन दिनों इसकी खूब चर्चा हो रही है और लोग अपने हिसाब से जानकारी दे रहे हैं. हम आपके लिए इसकी वास्‍तविक जानकारी लेकर आए हैं.

how atm pin safe, how to safe atm pin, atm cancel button use, atm cancel button for safety, atm cancel button for pin safety, एटीएम के कैंसल बटन का क्‍या उपयोग, एटीएम के कैंसल बटन से कैसे होती ही पिन की सेफ्टी, क्‍या एटीएम का कैंसल बटन सेफ्टी देता है, क्‍या एटीएम का कैंसल बटन कार्ड सेफ रखता है

यूपीआई ने भले ही मार्केट पर कितना भी कब्‍जा कर लिया हो, लेकिन एटीएम से पैसे निकालने की जरूरत आज भी पड़ती ही है. आप भी अक्‍सर एटीएम से पैसे निकालने जाते ही होंगे, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि अगर आपने एटीएम का कैंसिल बटन दो बार दबा दिया तो क्‍या होगा. सोशल मीडिया पर इन दिनों इसकी खूब चर्चा हो रही है और लोग अपने हिसाब से जानकारी दे रहे हैं. हम आपके लिए इसकी वास्‍तविक जानकारी लेकर आए हैं.

how atm pin safe, how to safe atm pin, atm cancel button use, atm cancel button for safety, atm cancel button for pin safety, एटीएम के कैंसल बटन का क्‍या उपयोग, एटीएम के कैंसल बटन से कैसे होती ही पिन की सेफ्टी, क्‍या एटीएम का कैंसल बटन सेफ्टी देता है, क्‍या एटीएम का कैंसल बटन कार्ड सेफ रखता है

सोशल मीडिया पर इन दिनों चर्चा हो रही है कि अगर आप अपना पिन चोरी होने से बचाना चाहते हैं तो एटीएम में पिन डालने से पहले दो बार 'कैंसल' का बटन दबाएं. फेसबुक और वॉट्सऐप पर इन दिनों वायरल हो रहे मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अगर आप कैंसल बटन दबाते हैं तो यह ट्रिक हैकर्स को पकड़ लेगी और आपके पैसे भी सुरक्षित रहेंगे. वायरल मैसेज में लिखा है कि डिजिटल युग में एटीएम की धोखाधड़ी लगातार बढ़ रही है और इससे बचने के लिए कैंसल वाले बटन की सच्‍चाई जानना जरूरी है.

how atm pin safe, how to safe atm pin, atm cancel button use, atm cancel button for safety, atm cancel button for pin safety, एटीएम के कैंसल बटन का क्‍या उपयोग, एटीएम के कैंसल बटन से कैसे होती ही पिन की सेफ्टी, क्‍या एटीएम का कैंसल बटन सेफ्टी देता है, क्‍या एटीएम का कैंसल बटन कार्ड सेफ रखता है

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज में कहा जा रहा है कि एटीएम में कार्ड डालने से पहले ही अगर आप 'कैंसल' बटन को दो बार दबा देते हैं तो आपका कार्ड और पिन नंबर हैक होने से बच जाएगा. वायरल मैसेज में यह भी दावा किया जा रहा है कि अगर चोर आपका पिन चुराने के लिए एटीएम में स्किमिंग मशीन लगाते हैं तो दो बार कैंसल बटन दबाने से हैकर्स का दांव नहीं चलेगा और धोखाधड़ी से बच जाएंगे.

how atm pin safe, how to safe atm pin, atm cancel button use, atm cancel button for safety, atm cancel button for pin safety, एटीएम के कैंसल बटन का क्‍या उपयोग, एटीएम के कैंसल बटन से कैसे होती ही पिन की सेफ्टी, क्‍या एटीएम का कैंसल बटन सेफ्टी देता है, क्‍या एटीएम का कैंसल बटन कार्ड सेफ रखता है

एटीएम पिन पर वायरल हो रही इस खबर ने इतना ज्‍यादा असर डाला कि सरकार ने खुद इस पर बयान जारी कर सच्‍चाई बताई. पीआईबी ने अपने फैक्‍ट चेक में बताया है कि एटीएम में कैंसल बटन दबाने वाली बात 100 फीसदी फर्जी है और इसमें कोई सच्‍चाई नहीं है. सरकार और आरबीआई के हवाले से बताया गया है कि सोशल मीडिया में वायरल हो रही यह खबर पूरी तरह झूठ है और इस पर कतई विश्‍वास न करें.

how atm pin safe, how to safe atm pin, atm cancel button use, atm cancel button for safety, atm cancel button for pin safety, एटीएम के कैंसल बटन का क्‍या उपयोग, एटीएम के कैंसल बटन से कैसे होती ही पिन की सेफ्टी, क्‍या एटीएम का कैंसल बटन सेफ्टी देता है, क्‍या एटीएम का कैंसल बटन कार्ड सेफ रखता है

आरबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि केंद्रीय बैंक ने किसी को भी ऐसी सलाह नहीं दी है और एटीएम में कैंसल का बटन सिर्फ इसलिए होता है, ताकि अगर आप गलती से कोई और बटन दबा दें तो ट्रांजेक्‍शन की वजह से आपके पैसों का नुकसान न हो. आप जब चाहें कैंसल बटन दबाकर अपने लेनदेन को रोक सकते हैं. फिलहाल इस बटन का पिन चोरी, हैकिंग या कार्ड स्किमिंग से कोई लेना देना नहीं है.

how atm pin safe, how to safe atm pin, atm cancel button use, atm cancel button for safety, atm cancel button for pin safety, एटीएम के कैंसल बटन का क्‍या उपयोग, एटीएम के कैंसल बटन से कैसे होती ही पिन की सेफ्टी, क्‍या एटीएम का कैंसल बटन सेफ्टी देता है, क्‍या एटीएम का कैंसल बटन कार्ड सेफ रखता है

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सवाल उठाए कि अगर कैंसल बटन वाली थ्‍योरी गलत है तो क्‍या एटीएम में धोखाधड़ी की बात भी गलत है. लेकिन, ऐसा नहीं है. ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जहां चोर कार्ड स्किमिंग करते हैं. इसका मतलब है कि वे कार्ड वाली जगह पर मशीन लगाकर आपके कार्ड की जानकरी चुरा लेते हैं और उसके जरिये फिशिंग करते हैं या कीपैड से छेड़छाड़ करके धोखाधड़ी को अंजाम देते हैं और आपके पैसे उड़ा देते हैं.

how atm pin safe, how to safe atm pin, atm cancel button use, atm cancel button for safety, atm cancel button for pin safety, एटीएम के कैंसल बटन का क्‍या उपयोग, एटीएम के कैंसल बटन से कैसे होती ही पिन की सेफ्टी, क्‍या एटीएम का कैंसल बटन सेफ्टी देता है, क्‍या एटीएम का कैंसल बटन कार्ड सेफ रखता है

कैंसल बटन भले आपको एटीएम में धोखाधड़ी से न बचा सके, लेकिन अगर आप एटीएम में कार्ड डालने से पहले उसके स्‍लॉट और कीपैड को अच्‍छी तरह जांच लेते हैं तो जरूर इससे बचा जा सकता है. अगर आपको कुछ भी अजीब लगे या फिर कोई डिवाइस वहां लगा हो तो उसे हटाने के बाद ही एटीएम यूज करें या फिर दूसरा एटीएम इस्‍तेमाल करें और इसकी शिकायत बैंक से जरूर करें.

how atm pin safe, how to safe atm pin, atm cancel button use, atm cancel button for safety, atm cancel button for pin safety, एटीएम के कैंसल बटन का क्‍या उपयोग, एटीएम के कैंसल बटन से कैसे होती ही पिन की सेफ्टी, क्‍या एटीएम का कैंसल बटन सेफ्टी देता है, क्‍या एटीएम का कैंसल बटन कार्ड सेफ रखता है

एटीएम में धोखाधड़ी से बचने के लिए कुछ और जागरुकता भी जरूरी है. एटीएम में अपने लेनदेन के लिए एसएमएस और ईमेल को अलर्ट करें, ताकि आपके खाते में पैसे निकालते ही आपको पता चल जाएगा. इसके अलावा एटीएम धोखाधड़ी से बचने के लिए अपने 4 अंकों वाले पिन को हर 3 से 6 महीने में बदलते रहें. अपने पिन को हमेशा मुश्किल बनाएं और 1234 या 2222 जैसे आसान पिन से बचें.

how atm pin safe, how to safe atm pin, atm cancel button use, atm cancel button for safety, atm cancel button for pin safety, एटीएम के कैंसल बटन का क्‍या उपयोग, एटीएम के कैंसल बटन से कैसे होती ही पिन की सेफ्टी, क्‍या एटीएम का कैंसल बटन सेफ्टी देता है, क्‍या एटीएम का कैंसल बटन कार्ड सेफ रखता है

कभी आपका एटीएम कार्ड चोरी हो जाए या फिर खो जाए तो बिना देर किए अपने बैंक को कॉल करें और कार्ड को ब्‍लॉक जरूर कराएं. इसके अलावा कई बार एटीएम में कार्ड फंस जाता है या फिर मशीन ही अचानक खराब हो जाती है तो इस बात का जरूर ध्‍यान रखें कि किसी अजनबी से इसमें मदद न मांगें. हो सकता है कि वह फ्रॉड हो और आपके कार्ड की जानकारी चुराकर पैसे निकाल सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 17, 2025, 11:36 IST

homebusiness

एटीएम का कैंसिल बटन दो बार दबाने पर क्या होगा? 100 में 99 को नहीं है पता

Read Full Article at Source