Last Updated:November 17, 2025, 11:28 IST
RRB Group D Exam 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप डी परीक्षा आज, 17 नवंबर 2025 से शुरू होनी थी. लेकिन रेलवे भर्ती बोर्ड ने अब तक इसके लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड जारी नहीं किए हैं.
RRB Group D Exam 2025: भर्ती परीक्षा तिथि को लेकर अनिश्चितता बनी हुई हैनई दिल्ली (RRB Group D Exam 2025). आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2025 के लिए 1 करोड़ से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसके जरिए भारतीय रेलवे में लाखों रिक्तियों को भरा जाना है. लेकिन यह परीक्षा फिलहाल गंभीर अनिश्चितता का सामना कर रही है. आज से परीक्षा शुरू होने की उम्मीद थी, लेकिन रेलवे भर्ती बोर्ड ने अब तक कोई आधिकारिक शेड्यूल या एडमिट कार्ड जारी नहीं किया है. देश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक होने के कारण करोड़ों उम्मीदवारों को इस परीक्षा का बेसब्री से इंतजार है.
यह स्थिति उम्मीदवारों के लिए बहुत चैलेंजिंग है क्योंकि वे पिछले काफी समय से रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. परीक्षा की तारीखों पर अस्पष्टता और एडमिट कार्ड जारी न होने से सवाल उठ रहा है कि आखिर इतने बड़े पैमाने पर देरी होने का कारण क्या है. इस परीक्षा के चक्कर में अभ्यर्थियों के धैर्य की परीक्षा भी हो रही है. सभी जल्द से जल्द स्पष्ट और आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं, जिससे उनकी अनिश्चितता खत्म हो और वे अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे सकें.
RRB Group D Recruitment 2025: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में देरी क्यों हो रही है?
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2025 में देरी के मुख्य कारण कानूनी और प्रशासनिक बताए जा रहे हैं, न कि टेक्निकल या मौसम संबंधी समस्या.
आरआरबी से जुड़ा कानूनी विवाद
सरकारी नौकरी की भर्ती परीक्षा में देरी का सबसे बड़ा कारण भर्ती प्रक्रिया से जुड़े कोर्ट केस हैं. कई उम्मीदवारों ने भर्ती के नियमों, चयन प्रक्रिया या परीक्षा के मानकों को लेकर अदालत में याचिकाएं दायर की हैं. जब तक इन मामलों पर कोर्ट का अंतिम फैसला नहीं आ जाता, रेलवे भर्ती बोर्ड को कानूनी बाध्यताओं के कारण परीक्षा की तारीखें आगे बढ़ानी पड़ती हैं.
परीक्षा एजेंसी का चयन
दूसरा संभावित कारण इतनी बड़ी संख्या (1 करोड़ से अधिक) में अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित करने के लिए उपयुक्त और सक्षम एजेंसी का चयन करना है. निष्पक्षता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे को एक ऐसी परीक्षा संचालन एजेंसी की जरूरत होती है, जो देशव्यापी परीक्षा को सफलतापूर्वक और सुरक्षित रूप से आयोजित कर सके, जिसमें समय लग सकता है.
RRB Group D Admit Card: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा एडमिट कार्ड कब जारी होंगे?
वर्तमान स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि यह परीक्षा अब दिसंबर 2025 के अंत या जनवरी 2026 की शुरुआत में आयोजित हो पाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे RRB की किसी भी क्षेत्रीय वेबसाइट पर ‘नवीनतम समाचार’ () सेक्शन पर नजर रखें. सिटी इंटिमेशन स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले जारी की जाएगी और एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले रिलीज होने का अनुमान है.
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...
और पढ़ें
First Published :
November 17, 2025, 11:27 IST

2 hours ago
