तेजस्वी हुए नाकाम, रोहिणी-मीसा संभालो आरजेडी की कमान, जानिए किसने दी ये सलाह

3 hours ago

Last Updated:November 17, 2025, 13:04 IST

Lalu Yadav Family Feud : बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की करारी शिकस्त के बाद लालू प्रसाद यादव का परिवार अब बिखरता नजर आ रहा है. इसी बीच भाजपा नेता ने रोहिणी आचार्य और मीसा भारती से अपील की है कि अब वक्त आ गया है कि लालू यादव की बेटियां आगे आएं और आरजेडी की कमान संभालें, क्योंकि तेजस्वी न तो पार्टी चला पाए न परिवार बचा पाए.

तेजस्वी हुए नाकाम, रोहिणी-मीसा संभालो आरजेडी की कमान, जानिए किसने दी ये सलाहलालू परिवार विवाद: रोहिणी-मीसा पर निखिल आनंद का बड़ा बयान

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद प्रदेश की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. आरजेडी की हार और लालू-परिवार में बढ़ते विवादों के बीच बीजेपी नेता ने बड़ा राजनीतिक बहस छिड़ने का संकेत किया है. भाजपा के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट के जरिए लालू प्रसाद यादव की बेटियों रोहिणी आचार्य और मीसा भारती से राजनीति आगे आने की अपील की है और उन्हें आरजेडी की बागडोर संभालने की सलाह दी है. उनका कहना है कि तेजस्वी यादव ने पार्टी का नेतृत्व और परिवार को एकजुट रखने में बुरी तरह विफलता दिखाई है. यह समय लालू परिवार के लिए संकट की घड़ी है और इस दौर में उनकी बेटियों को राजनितिक उत्तराधिकारी के रूप में सामने आना चाहिए.

भाजपा नेता का तेजस्वी पर सीधा निशाना

निखिल आनंद ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब लालू-परिवार में अंदरूनी विवाद सार्वजनिक हो चुके हैं. रोहिणी आचार्य ने हाल ही में आरोप लगाया है कि तेजस्वी के करीबी संरक्षक संजय यादव और रमीज़ ने उन्हें अपमानित किया, यहां तक कि चप्पल चलाने का भी आरोप है. उन्होंने परिवार और राजनीति दोनों से दूरी बनाने का ऐलान किया है. निखिल आनंद ने मीसा भारती की चुप्पी पर भी सवाल उठाया है. उनके मुताबिक, जब परिवार बिखर रहा है तो मौन रहना जवाबदेही से मुंह मोड़ने जैसा है. उन्होंने कहा कि भावनात्मक और नैतिक जिम्मेदारी के लिहाज से मीसा और रोहिणी को लालू परिवार और आरजेडी की राजनीति को फिर से दिशा देनी चाहिए.

निखिल आनंद ने लालू-परिवार विवाद और आरजेडी की हार के बीच रोहिणी आचार्य और मीसा भारती को नेतृत्व संभालने की सलाह दी है. (फाइल फोटो)

रोहिणी के आंसुओं का हिसाब कौन देगा?

बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी की करारी हार के एक दिन बाद 15 नवंबर को लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया. सिंगापुर में डॉक्टर पत्नी और पूर्व आरजेडी नेता रोहिणी ने एक्स पर भावुक पोस्ट में भाई तेजस्वी यादव के करीबी सलाहकार संजय यादव (राज्यसभा सांसद) और रमीज पर आरोप लगाया कि उन्होंने उन्हें ऐसा करने को कहा. उन्होंने कहा, मैं सारी जिम्मेदारी ले रही हूं.

क्या विवाद की जड़ है परिवार में सत्ता संघर्ष?

रोहिणी ने कहा कि उन्हें अपमानित किया गया और उन्हें गंदी किडनी दान करने का ताना मारकर करोड़ों लिए जाने का आरोप लगाया गया, गालियां दी गईं, चप्पल फेंकी गई. रोहिणी ने लिखा, मां-बाप रो रहे थे, मुझे अनाथ बना दिया. बता दें कि रोहिणी के साथ ही तेज प्रताप यादव ने भी भाई तेजस्वी के इर्द-गिर्द के जयचंदों पर निशाना साधा. मामा साधु यादव ने चेतावनी दी और अब लालू परिवार की तीन अन्य बेटियां-राजलक्ष्मी, रागिनी, चंदा भी पटना छोड़ दिल्ली चली गईं. भाजपा ने इसे पितृसत्तात्मक मानसिकता बताया है, वहीं दूसरी ओर यह विवाद आरजेडी की आंतरिक दरार को उजागर कर रहा है, जहां प्यार और राजनीति टकरा रही है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

First Published :

November 17, 2025, 13:04 IST

homebihar

तेजस्वी हुए नाकाम, रोहिणी-मीसा संभालो आरजेडी की कमान, जानिए किसने दी ये सलाह

Read Full Article at Source