Last Updated:November 17, 2025, 14:49 IST
Lalu Yadav Family Feud : बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की चौंकाने वाली हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल के भीतर उभर रहे पारिवारिक विवाद ने तेजस्वी यादव की नेतृत्व क्षमता के साथ ही उनके व्यक्तित्व पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसा इसलिए कि जिस नेता ने पूरे चुनाव अभियान में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को अपना मुख्य एजेंडा बताया, माई बहन मान योजना लाने की बात करते रहे, वही अब अपनी ही बहनों के दर्द और अपमान के केंद्र में दिखाई दे रहे हैं.
बिहार चुनाव में RJD की हार, तेजस्वी यादव और पारिवारिक विवाद (फोटो-PTI)पटना. बिहार की राजनीति में हार-जीत नई नहीं है, मगर 2025 का विधानसभा चुनाव आरजेडी और लालू परिवार के लिए मात्र एक राजनीतिक पराजय नहीं, बल्कि एक नैतिक और पारिवारिक संकट बनकर सामने आया है. 243 में से 140 से अधिक सीटों पर दमखम दिखाने उतरी आरजेडी मात्र 25 सीटों पर सिमट गई… यह सिर्फ चुनावी हार नहीं, नेतृत्व पर जनता का कठोर अविश्वास था. लेकिन इस हार के अगले ही दिन जो घटनाक्रम सामने आए उन्होंने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. बिहार की जनता ने 2025 में जिस तेजस्वी यादव को नकार दिया, उसी तेजस्वी का परिवार अब उनके सामने खुली किताब बनकर बेनकाब हो रहा है. किडनी दान करने वाली बहन रोहिणी को अपमान, गाली और चप्पल की धमकी मिली, तीन अन्य बहनें पटना छोड़ दिल्ली चली गईं, मां-बाप रोए और तेजस्वी खामोश यादव! जो नेता साल भर ‘माई-बहन मान-सम्मान’ का राग अलापता रहा, वही अपनी बहनों को घर में सम्मान नहीं दे पाया. यह दोहरा चरित्र नहीं तो और क्या है?
तेजस्वी यादव की राजनीति और लालू परिवार की दरार
लालू प्रसाद की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य का सार्वजनिक रूप से राजनीति छोड़ने और परिवार से रिश्ता तोड़ने की घोषणा किसी सामान्य भावनात्मक उफान का नतीजा नहीं कहा जा सकता. बीमार पिता को किडनी दान करने वाली बेटी का यह कदम तभी उठता है जब शिकायतें वर्षों से भीतर धधक रही हों. रोहिणी आचार्य ने आरोप लगाए कि तेजस्वी यादव के करीबी उन्हें लगातार अपमानित और प्रताड़ित करते रहे. यह बात जरूर सोचने पर मजबूर करती है कि जिस परिवार को लालू ने राजनीतिक विरासत की मजबूत दीवार बनाया, उसकी नींव भीतर ही भीतर दरक रही थी और तेजस्वी इस दरकन से या तो अनजान रहे या जानकर भी अनदेखा करते रहे.
लालू परिवार में विवाद, रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं और वह घर (मायका) छोड़कर चली गई हैं.
आरजेडी की हार, परिवार में बिखराव, तेजस्वी पर सवाल
दूसरी ओर, तीन अन्य बहनों-रागिनी, चंदा और राज लक्ष्मी का परिवारों के साथ पटना से दिल्ली रवाना होना और भावुक अवस्था में कैमरे में कैद होना यह स्पष्ट संकेत देता है कि यह केवल एक बहन का गुस्सा नहीं, बल्कि पूरे परिवार का आत्मसम्मान का संकट है. यहां असली सवाल है- क्या तेजस्वी यादव वही नेता हैं जिनकी छवि वे मंचों पर गढ़ते हैं? या फिर सत्ता के खेल में परिवार की आवाजों को भी कुचलने से नहीं हिचकते?
क्या तेजस्वी यादव का दोहरा चरित्र बेनकाब हुआ?
पूरे चुनाव अभियान के दौरान तेजस्वी यादव ‘माई बहन मान योजना’ के नाम पर बिहार की महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा का वादा करते रहे, लेकिन उनकी अपनी बहनें ही सार्वजनिक अपमान और आंसुओं से गुजरें तो यह विरोधाभास आंखों पर पट्टी बांधकर भी दिखाई देता है. कहा जाता है कि एक नेता की असली परीक्षा उसके घर से शुरू होती है. यदि वह अपने घर में विश्वास बनाए रखने में असफल है तो करोड़ों मतदाताओं के भरोसे की जिम्मेदारी वह कैसे निभा सकता है?
तेजस्वी यादव, आरजेडी और लालू परिवार में पारिवारिक विवाद, बहनों के आरोपों के बीच नेतृत्व क्षमता पर सवाल. बिहार चुनाव हार के बाद नया संकट. रोहिणी आचर्य ने जिस रमीज का जिक्र किया है, उस पर हत्या का बड़ा आरोप लगा है.
क्या तेजस्वी नेतृत्व का दबाव नहीं संभाल पाए?
राजनीति में नैतिकता अक्सर भाषणों की चादर ओढ़ लेती है, मगर पारिवारिक घटनाएं उस चादर को पल भर में फाड़कर वास्तविकता को सामने रख देती हैं. तेजस्वी यादव की भूमिका इस पूरे विवाद में संदिग्ध इसलिए भी लगती है, क्योंकि अभी तक उन्होंने न तो बहनों के आरोपों पर खुलकर सफाई दी है और न ही परिवार की टूटती कड़ियों को जोड़ने का कोई कदम सार्वजनिक रूप से दिखाया है. ऐसे में सवाल यह कि क्या तेजस्वी यादव अपनी राजनीति की चमक में अपने ही परिवार के अंधेरे को छिपाए बैठे थे?
‘माई-बहन’ बाहर, बहन का अपमान घर के अंदर!
दरअसल, बिहार की राजनीति में तेजस्वी एक बड़े चेहरे के रूप में उभरना चाहते हैं, परंतु आज की स्थिति यह कहती है कि नेतृत्व का पहला पाठ-‘सम्मान’.. वही सबसे कठिन परीक्षा बन गया है. यदि परिवार ही नेतृत्व पर प्रश्नचिह्न लगाए तो जनता का विश्वास और भी कठिन हो जाता है. बिहार चुनाव में आरजेडी की हार तेजस्वी के खोखले वादों और दोहरे चरित्र की हार थी. जनता ने शायद पहले ही भांप लिया कि जो नेता अपनी बहन का सम्मान नहीं कर सकता, वह बिहार की बहनों का सम्मान क्या करेगा?
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
First Published :
November 17, 2025, 14:49 IST

2 hours ago
