दलवाई ने दिल्ली ब्लास्ट को RSS से जोड़ा, मुंबई हमले से भी नहीं सीखी कांग्रेस

2 hours ago

Last Updated:November 17, 2025, 16:50 IST

Husain Dalwai News: कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई ने लाल किला ब्लास्ट को कश्मीर के अन्याय और बिहार चुनाव से जोड़कर नया विवाद खड़ा कर दिया है. उन्‍होंने आरएसएस पर उकसावे का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की, जबकि एजेंसियां पहले ही मॉड्यूल और स्थानीय सहयोगियों की भूमिका बता चुकी हैं. दलवाई का बयान सियासी ताप बढ़ा रहा है.

दलवाई ने दिल्ली ब्लास्ट को RSS से जोड़ा, मुंबई हमले से भी नहीं सीखी कांग्रेसहुसैन दलवई ने गंभीर आरोप लगाए.

महाराष्ट्र से कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई ने लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट को लेकर बड़ा और विवादित बयान दे दिया है. दलवाई ने दावा किया कि कश्मीर में होने वाले अन्याय और अत्‍याचार का असर दिल्ली तक दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि घाटी में उत्पीड़न बढ़ेगा तो देश के अन्य हिस्सों में प्रतिक्रियाएं सामने आ सकती हैं. यहीं नहीं, दलवाई ने इस मामले को सीधे बिहार चुनाव से जोड़ दिया और इसे लेकर आरएसएस पर भी निशाना साधा. राहुल गांधी की पार्टी मुंबई हमलों से भी कुछ नहीं सीखती नजर आ रही. पूर्व गृह मंत्री पी चिदंब्ररम ने कुछ दिनों पहले कहा था कि मुंबई अटैक के बाद हमें एक्‍शन लेने से रोक दिया गया था. उनका सीधे तौर पर इशारा विदेशी दबाव की तरफ था.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 17, 2025, 16:50 IST

homenation

दलवाई ने दिल्ली ब्लास्ट को RSS से जोड़ा, मुंबई हमले से भी नहीं सीखी कांग्रेस

Read Full Article at Source